तिलहरी फेसबुक फ्रॉड का खुलासा: 9 लाख की ठगी मामले में मुरैना से दो साइबर ठग गिरफ्तार

जबलपुर। (BAZ News Network) गोराबाजार थाना क्षेत्र के तिलहरी इलाके में हुए बड़े ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में स्टेट साइबर सेल जबलपुर को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फेसबुक के जरिए की गई करीब 9 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने मुरैना जिले से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से फ्रॉड में इस्तेमाल हो रहे कई तकनीकी उपकरण भी जब्त किए हैं।
राज्य साइबर पुलिस निरीक्षक भावना तिवारी ने बताया कि करीब 15 दिन पहले तिलहरी निवासी रवीन्द्र सिंह ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि फेसबुक के माध्यम से एक आकर्षक और भरोसेमंद दिखने वाली योजना के नाम पर उन्हें झांसे में लिया गया। आरोपियों ने खुद को किसी प्रतिष्ठित योजना से जुड़ा बताते हुए मोबाइल के जरिए संपर्क किया और बातचीत के दौरान पीड़ित का भरोसा जीत लिया। इसके बाद उनके बैंक खाते से करीब 9 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गई।
समय रहते फ्रीज कराए गए 1.50 लाख रुपये
शिकायत मिलते ही साइबर सेल की टीम सक्रिय हो गई। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीड़ित के खाते से जुड़े 1 लाख 50 हजार रुपये के संदिग्ध लेनदेन को फ्रीज करवा दिया। इसके बाद जिन मोबाइल नंबरों से कॉल और मैसेज किए गए थे, उन्हें तकनीकी निगरानी में रखा गया और उनकी लोकेशन ट्रेस की गई।
लगातार तकनीकी सर्विलांस के बाद साइबर सेल की एक विशेष टीम को मुरैना भेजा गया, जहां राजस्थान सीमा से सटे इलाके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
फर्जी खातों और डमी सिम से करते थे ठगी
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी फर्जी बैंक खातों और डमी सिम कार्ड का उपयोग कर रकम को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करते थे। पुलिस को शक है कि इस गिरोह के तार देश के अन्य हिस्सों से भी जुड़े हो सकते हैं। शुरुआती पूछताछ में यह संकेत भी मिले हैं कि इस नेटवर्क में और लोग सक्रिय हैं, जो अलग-अलग राज्यों से साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे।
साइबर पुलिस अब पूरे नेटवर्क की कड़ी जोड़ने में जुटी है और अन्य संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है।
जल्द हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
साइबर सेल का कहना है कि यह केवल शुरुआत है और आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां संभव हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई प्रचलित है।
आम जनता से पुलिस की अपील
साइबर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि:
- सोशल मीडिया पर आने वाले लालच भरे मैसेज पर भरोसा न करें
- किसी भी अनजान लिंक या कॉल से दूरी बनाए रखें
- संदिग्ध गतिविधि की तुरंत साइबर हेल्पलाइन या स्थानीय पुलिस में शिकायत करें
समय रहते सतर्कता ही साइबर ठगी से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है।



