गोहलपुर जाम से कब मिलेगी राहत? मोतीनाला पुल के चौड़ीकरण को लेकर युवा कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

जबलपुर। (Gohalpur Division, Baz Media) शहर के सबसे व्यस्ततम मार्गों में शामिल गोहलपुर स्थित मोतीनाला पुल को चौड़ा करने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। शुक्रवार को युवा कांग्रेस जबलपुर के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय नागरिक और व्यापारी बड़ी संख्या में मोतीनाला पुल पर पहुंचे और प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए अब इस पुल का चौड़ीकरण बेहद जरूरी हो गया है। और अधिक देरी होने पर यह पुल आम नागरिकों के लिए खतरे का कारण बन सकता है।
बार-बार टेंडर के बावजूद शुरू नहीं हुआ काम
शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सत्येंद्र कुकरेले ‘सोनू’ ने आरोप लगाया कि मोतीनाला पुल के निर्माण और चौड़ीकरण का टेंडर पिछले पांच से अधिक बार निकाला जा चुका है, लेकिन आज तक कोई भी ठेकेदार इस काम को लेने के लिए आगे नहीं आया। उनका कहना है कि नगर निगम में भुगतान व्यवस्था की अव्यवस्थाओं के कारण ठेकेदार कार्य करने से कतराते हैं, जबकि महापौर और प्रशासन लगातार विकास कार्यों में धन की कमी न होने की बात करते हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब धन की कोई कमी नहीं है तो ढाई से तीन करोड़ रुपये की लागत वाला यह पुल अब तक निर्माण कार्य से क्यों वंचित है।
फ्लाईओवर के बाद कई गुना बढ़ा ट्रैफिक दबाव
कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने बताया कि मदन महल से दमोह नाका फ्लाईओवर के शुरू होने के बाद मोतीनाला पुल पर यातायात का दबाव कई गुना बढ़ गया है। पुल की चौड़ाई कम होने के कारण यहां आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। घंटों फंसे रहने से आम लोगों के साथ-साथ व्यापारी वर्ग भी परेशान है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते चौड़ीकरण का कार्य नहीं कराया गया, तो भविष्य में यहां बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। यह पुल अब सिर्फ यातायात का मार्ग नहीं, बल्कि नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा और सुगम परिवहन के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोनू कुकरेले ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द पुल चौड़ीकरण का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो शहर युवा कांग्रेस को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन से होने वाले किसी भी प्रकार के नफा-नुकसान की पूरी जिम्मेदारी ट्रिपल इंजन सरकार की होगी।
बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
प्रदर्शन के दौरान नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, भानु यादव, जय ठाकुर, अभियुक्त वाजपेई, रोहित नेमा, दिलीप साहू, अन्नू तिवारी, राज विश्वकर्मा, सौरभ यादव, नितिन सिंह, मोंटी वंशकार, गोल्डी ठाकुर, पप्पी सोनी, कारण ठाकुर, सचिन जैन, अभिनव वाजपेई, शिशांत सिंह ठाकुर, ऋषभ यादव, सचिन खटीक, शिवम हल्दकर, संदीप झिरने, विवेक रजक, सनी अधिकार, लालू विश्वकर्मा, रचित वर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
फिलहाल शहरवासियों की निगाहें प्रशासन के अगले कदम पर टिकी हैं कि आखिर गोहलपुर के इस जाम से जनता को राहत कब मिलेगी।



