JabalpurNationalNews

जबलपुर में तेंदुए का आतंक जारी! खेत में काम कर रहे किसान पर अचानक हमला

जबलपुर । जिले की मझौली तहसील में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को मुर्रई गांव में एक बार फिर तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। तेंदुए के हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटंगी और मझौली के बीच स्थित मुर्रई गांव निवासी 25 वर्षीय सुकरत सिंह ठाकुर रविवार सुबह रोज की तरह खेत पहुंचा था। वह फसलों की सिंचाई की तैयारी कर ही रहा था कि खेत में घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक उस पर झपट्टा मार दिया। अचानक हुए हमले से युवक संभल नहीं सका और तेंदुए ने उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया।

किसान की चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह तेंदुए को भगाया और घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। तेंदुए के हमले में युवक के हाथ, सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि मुर्रई गांव और आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से तेंदुए की मौजूदगी बनी हुई है। इसके बावजूद अब तक वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी और भय दोनों बढ़ता जा रहा है।

Advertisement

वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को सतर्क रहने, अकेले खेतों में न जाने और शाम के समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। साथ ही तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में कैमरा ट्रैप लगाने का भरोसा भी दिया गया है।

गौरतलब है कि मझौली तहसील के ग्रामीण इलाकों में बीते एक महीने से तेंदुए का आतंक बना हुआ है, लेकिन अब तक वन विभाग उसे पकड़ने में नाकाम साबित हुआ है। लगातार हो रही घटनाओं के बाद ग्रामीणों ने तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग तेज कर दी है।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page