गणतंत्र का पर्व आज: जबलपुर में पूरे सम्मान के साथ होगा ध्वजारोहण, हर चौराहा तिरंगे की रोशनी में

जबलपुर । राष्ट्रीय महापर्व 77वां गणतंत्र दिवस आज 26 जनवरी को पूरे जिले में हर्षोल्लास, गौरव और देशभक्ति के वातावरण में मनाया जाएगा। जिले का मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया है, जहां परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और राष्ट्रगान के साथ संविधान के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया जाएगा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर की प्रमुख शासकीय इमारतें—रेलवे परिसर, विद्युत मुख्यालय, हाईकोर्ट, कलेक्ट्रेट—के साथ-साथ मुख्य चौराहों और राष्ट्रीय स्मारकों को तिरंगे की आकर्षक विद्युत साज-सज्जा से सजाया गया है। पूरा शहर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है।

मुख्य समारोह के अलावा जिलेभर में शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों में पूरी आन-बान-शान के साथ ध्वजारोहण किया जाएगा। अनेक स्थानों पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है।
नगर निगम मुख्यालय
नगर निगम मुख्यालय में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण करेंगे और अग्नि सैन्य दल द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा सहित सभी पार्षद उपस्थित रहेंगे।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
नगर कांग्रेस कार्यक्रम
शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर शहर कांग्रेस द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी, कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति में विभिन्न स्थलों पर ध्वजारोहण किया जाएगा।
कार्यक्रम के तहत सुबह 8.30 बजे तिलक भूमि तलैया शहीद स्मारक, 9.00 बजे त्रिपुरी कांग्रेस कमानिया गेट तथा 9.15 बजे खादी भंडार में ध्वजारोहण होगा। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का संदेश वाचन किया जाएगा।
जबलपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए)
जबलपुर विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष एवं संभागायुक्त धनंजय सिंह भदोरिया प्रातः 8.00 बजे ध्वजारोहण करेंगे। जेडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक वैद्य ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं।
डीआरएम कार्यालय एवं रेलवे स्टेशन
मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा मंडल कार्यालय में प्रातः 8.00 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी होंगी।
वहीं, जबलपुर रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा द्वारा प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।
पांडुताल मैदान में ध्वजारोहण
मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियों के मुख्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऊर्जा सचिव एवं एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले रामपुर स्थित पांडुताल मैदान में प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण करेंगे।
इस दौरान वे सुरक्षा सैनिकों की परेड की सलामी लेंगे तथा सुरक्षा निकाय के बैंड दल द्वारा राष्ट्रीय गीतों की धुन प्रस्तुत की जाएगी।
भाजपा नगर कार्यालय
गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के संभागीय कार्यालय रानीताल में प्रातः 8.30 बजे नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ध्वजारोहण करेंगे। संगठन की ओर से सभी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की गई है।
एम.पी. ट्रांसको
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के सभी ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस मुख्यालयों (टीएलएम), 417 एक्स्ट्रा हाईटेंशन सबस्टेशनों एवं समस्त कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा।
एमपी ट्रांसको का मुख्य समारोह जबलपुर स्थित स्काडा कंट्रोल सेंटर, नयागांव परिसर में आयोजित होगा, जहां कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी प्रातः 8.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस अवसर पर कंपनी के 25 कार्मिकों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।



