Jabalpur

जबलपुर सेंट्रल जेल में गैंगवार, इस पहलवान पर हुआ हमला

जबलपुर। मध्य प्रदेश की सबसे सुरक्षित जेल में गिनी जाने वाल नेता जी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय कारागार जबलपुर (सेंट्रल जेल) में धारदार हत्यार पहुंच गये। कैदियो ने एक दूसरे पर जान लेवा हमला कर दिया और जेल प्रशासन देखता रह गया। जिसके बाद से जेल की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न उठने लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच मारपीट में एक ने दूसरे पर धारदार हथियार से कान काट दिया। जेल के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया और सुरक्षाकर्मी व जेल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। जानकारी के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर बदमाश संजय उर्फ सारंग ने गैंगस्टर छोटू चौबे पर हमला कर दिया। छोटू के कान पर गंभीर चोटें आई हैं और उसे जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

जेल प्रशासन की जानकारी के अनुसार छोटू चौबे पर संजय उर्फ़ सारंग ने धारदार पट्टी से हमला किया जिससे छोटू को चोट आई खून निकला। छोटू को प्राथमिक उपचार देकर पेशी में भेज दिया है दोनों को अब अलग जेल में रखा जायेगा। आरोपित का कहना है कि छोटू ने उसे फर्जी मामले में फँसाया जिसका बदला लिया।

विज्ञापन

कहां से पहुंचा हथयार

इस पूरी घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि यदि हमला धारदार हथियार से हुआ है तो हथियार कहां से पहुंचा। जेल प्रशासन का दावा होता है कि बाहर का कोई सामान अंदर नहीं जा सकता। फिर जांच के बावजूद जेल में हथियार कैसे पहुंच गया। गौरतलब है कि पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। प्रतिबंधित चीजे जेल के अंदर लगातार मिलती रहीं हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page