Jabalpur

हुजूर मुफती ए आजम की सरपरस्ती में रानीताल ईदगाह में एक रोजा हज तरबियती कैंप

… हज की तारीख करीब आ रही है। हज के पाक सफर पर जाने वाले खुशनसीब हज की तैयारियों में जुटे हैं। हज के सभी अरकान बेहतर तरीके से अदा हो और किसी तरह की परेशानी हाजियों को न आने पाए। इसके लिये जमाअत रजाए मुस्तफा जबलपुर ने हज तर्बियती कैंप का अहतिमाम किया है।

Advertisement

उलेमाए किराम करेंगे रहनुमाई…

मौलाना मुफ्ती सैय्यद अब्दुर्रहमान मिस्हाबी और मौलाना फरीद अहमद कादिरी सहित शहर के मुम्ताज उलेमाए किराम अलग अलग उनवान पर तर्बियत फरमाएंगे।

जबलपुर और अतराफ से इस साल हज पर जाने वाले सभी आजमीने हज से कैंप में शामिल होने की गुजारिश जमाअत रजा ए मुस्तफा जबलपुर ने की है।

कैंप में हज के अरकान, हज और उमराह की अदाएगी का मुकम्मल तरीका, हज और उमराह से जुड़े सवाल और जवाब, मदीने शरीफ की जियारत के आदाब पर मुफस्सल जानकारी उलेमाए किराम द्वारा दी जाएगी। वहीं अंतर्राष्ट्रीय कानून, फ्लाईट चैक इन, चैक आउट वगैरह तकनीकी मौजू पर भी जरूरी जानकारी दी जाएगी।

विज्ञापन

औरतों के लिये अलग इंतेजाम..

कैंप में महिलाओं के लिये पर्दे का इंतेजाम रहेगा। वहीं महिलाओं के सफर ए हज के दौरान पेश आने वाले मसाईल और उनके जवाब पर भी सेशन आयोजित किये जाएंगे।

Back to top button

You cannot copy content of this page