Jabalpur
कलीम अहमद साहब के बेटे बनेंगे इंजीनियर

रुमान अंसारी कहते हैं वो इंजिनियरिंग की फील्ड में जाना चाहते हैं। ऐसे इनवेंशन करना चाहते हैं, जिसका फायदा सीधे तौर पर आम इंसान और गरीबों को हो सके। रुमान ने इस साल दवसीं क्लास में फर्स्ट डिविजन के साथ कामयाबी हासिल की है।

अजीज गंज पसियाना में रहने वाले जनाब कलीम अहमद और मोहतरमा इशरत जहां के बेटे रुमान अंसारी सिम्बायसिस स्कूल के छात्र हैं।
रुमान ने दसवीं क्लास की परीक्षा में 500 में से 396 नम्बर हासिल किये हैं। रुमान को मैथ्स में 90, उर्दू में 87, साइंस मं 63 और सोशल साइंस एवं अंग्रेजी में 67-67 नम्बर हासिल हुये हैं।