Jabalpur

जबलपुर वालों को फैज़ान के रूप में मिला रमज़ान का तोहफा

खुशनसीब हैं वह मा बाप जिनकी खोई हुई औलाद उन्हें वापस मिल गई। वरना जबलपुर में ही ऐसे दर्जनों मां बाप है, जो सालों साल से अपने बिछड़े हुए बच्चों की याद में तड़प रहे हैं।

ठक्कर ग्राम वार्ड के किलकारी गार्डन के पीछे निसार बाबा की गली में रहने वाले सलीम अहमद साहब का 11 साल का बेटा, फैजान आज झारखंड में मिल गया। बच्चे के लिए सोशल मीडिया पर तेजी से मुहीम चल रही थी। लोगो की संवेदनाये और दुआएं माँ बाप से जुड़ रहीं थी। जिसकी वजह से आज जबलपुर वाले ये भी कह रहे हैं की जबलपुर वालों को फैज़ान के रूप में मिला रमज़ान का तोहफा।

बच्चे के पड़ोसी और भाजपा नेता मोहम्मद वसीम दिन रात लगे हुए थे। उनकी मेहनत ने ही बच्चे की तलाश को सोशल मीडिया पर मुहीम की शक्ल दी।

हनुमानताल पुलिस की सक्रियता और सोशल मीडिया की मुहीम में ठक्कर ग्राम से झारखंड पहुंच गए, फैजान की वापसी का रास्ता बना दिया। हनुमानताल पुलिस के साथ झारखंड पहुंचे, सलीम अहमद को वहां की पुलिस ने फैजान को सौंप दिया।

इसके बाद सलीम अहमद अपने बेटे के साथ जबलपुर के लिए रवाना हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 मार्च को ठक्कर ग्राम  वार्ड के किलकारी गार्डन के पीछे निसार बाबा की गली में रहने वाले सलीम अहमद का 11 साल का बेटा फैजान लापता हो गया था। जिसकी रिपोर्ट हनुमानताल थाने में की गई थी। सोशल मीडिया पर भी बच्चे की तलाश के लिए मुहिम शुरू हुई। 

हनुमानताल  पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया, दिन रात बच्चे को ढूंढने में लगाए। पूरे देश में रेल स्टेशन, पोलिस थानों से संपर्क किया गया। संयुक्त प्रयासों के नतीजे में आखिर में बच्चा झारखंड के रामगढ़ में मिला।

Advertisement

बताया जा रहा है रामगढ़ जीआरपी पुलिस ने बच्चे को कुछ दिन पहले पाया था। जिसे छतरमांडू के वात्सल्य धाम चिल्ड्रन होम में सुरक्षित पहुंचा दिया गया। वहा की पुलिस भी बच्चे के मां बाप को ढूंढ़ रही थी।

हनुमानताल पुलिस टीम के साथ पहुंचे सलीम अहमद को जरूरी कार्यवाही के बाद बच्चे को सौंप दिया गया।

बच्चा किलकारी गार्डन से झारखंड कैसे पहुंचा, अब इसकी कहानी को आने के बाद फैजान ही सुनाएगा। फिलहाल फैजान के मिल जाने से सब खुश हैं।

Shahbaz Rehmani

शहबाज़ रहमानी बाज़ मीडिया कॉर्पोरेशन प्रा. लि. के Founder और CEO हैं। यह एक तेज़ी से बढ़ती डिजिटल न्यूज़ कंपनी है जो मध्य भारत में पत्रकारिता को नया रूप दे रही है। उन्हें रिपोर्टिंग और संपादन का दस साल से ज़्यादा अनुभव है। वे पहले अग्निबाण अख़बार में संपादक रह चुके हैं और फिलहाल एक्सप्रेस मीडिया सर्विस (EMS) में न्यूज़ एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। शहबाज़ रहमानी डिजिटल पत्रकारिता में नई सोच और Innovationके लिए जाने जाते हैं। उनका मकसद है कि जबलपुर और आसपास की पत्रकारिता को सच्ची, भरोसेमंद और असरदार बनाकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया जाए। उनके… More »

One Comment

  1. अल्लाह का शुक्र है शहवाज भाई आपकी मेहनत मे कामयाबी मिली अल्लाह ने आपको एक जरिया बनया है और उस मकसद मे आपको कामयाब करता है अल्लाह रब्बुल इज्जत अपने हबीब के सदके आपको इसी तरह काम करने की तौफीक दे!
    आमीन अल्लाह हुम्मा आमीन
    पत्रकार शहवाज भाई अल्लाह आपको लहब तरक्की दे!

Back to top button

You cannot copy content of this page