Jabalpur
इकबाल साहब की बेटी बनेंगी देश की सफल इंजीनियर

इंजिनियरिंग के क्षेत्र में कमाल दिखाने का हौसला रखने वाली अलीना ने दसवीं क्लास की परीक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा नम्बर हासिल किये हैं।
अलीना कहती हैं कि वो एक सफल इंजिनियर बनना चाहती हैं। आगे जाकर गर्ल्स शिक्षा की दिशा में काम करना चाहती हैं।
Baz Media WhatsApp Group
Join Now

कटरा अधारताल में रहने वाले जनाब मोहम्मद इकबाल और मोहतरमा शकीला बानों की बेटी अलीना महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय स्कूल की छात्रा हैं।
अलीना ने दसवीं क्लास में 500 में से 401 नम्बर हासिल किये हैं। अलीना को आईटी में 93, मैथ्स में 85, साइंस में 76, सोशल साइंस में 58 नम्बर हासिल हुये हैं।
अलीना की मेहनत से सबको उम्मीद है कि वो एक दिन कामयाब इंजिनियर बनेंगी और सबका नाम रौशन करेंगी।