Advertisement
Jabalpur

मौलाना आजाद वार्ड के शादाब को मिली दुष्प्रचार और झूठ को रोकने की जिम्मेदारी

जबलपुर और विशेषकर मुस्लिम समाज में कांग्रेस को मजबूत करने कांग्रेस अब नए चेहरों को आगे ला रही है।

इसी क्रम में जबलपुर के मौलाना आजाद वार्ड के युवा नेता मोहम्मद शादाब अंसारी को कांग्रेस अल्पसंख्यक मीडिया विभाग का जिला संयोजक बनाया गया है।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

उनकी यह नियुक्ति अखिल भारतीय कॉग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के निर्देश पर अल्पसंख्यक मीडिया विभाग के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सैय्यद अदनान अशरफ द्वारा की गई है।

शादाब अंसारी की नियुक्त पर विधायक लखन घनघोरियी, पूर्व विधायक विनय सक्सेना, प्रदेश महामंत्री कदीर सोनी, शहर कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश यादव,पार्षद गुलाम हुसैन, मतीन अंसारी, परवेज़ अख्तर, अकबर खान, पूर्व पार्षद पार्षद ताहिर अली, शाबान मंसूरी, इश्तियाक अंसारी, अशरफ मंसूरी, आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

बूथ मैनेजमेंट और अंतिम पंक्ति के वोटर तक सीधी पहुंच रखने के लिये जाने जाते हैं शादाब

गौरतलब है कि शादाब कांग्रेस के समर्पित सिपाही हैं। वे लम्बे समय से सामाजिक जीवन में सक्रिय हैं। अपनी मेहनत और परिश्रम से उन्होंने बहुत कम समय में कांग्रेस में अपनी मजबूत जगह बनाई है।

विज्ञापन

सच के लिए करेंगे काम

अपनी नियुक्ति पर शादाब अंसारी ने कहा कि वे कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिये काम करेंगे। जबलपुर में अल्पसंख्यक कांग्रेस को मजबूत करने के लिये मेहनत करेंगे। उन्होने कहा मीडिया और सोशल मीडिया में समाज और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जो झूठी बाते फैलाई जाती है, जबलपुर स्तर पर उसे रोकने के लिये काम करेंगे।

शादाब की पहचान मुस्लिम समाज और अल्पसंख्यक कांग्रेस में एक मिलनसार जुझारू युवा के रूप में होती है

Back to top button

You cannot copy content of this page