मौलाना आजाद वार्ड के शादाब को मिली दुष्प्रचार और झूठ को रोकने की जिम्मेदारी

जबलपुर और विशेषकर मुस्लिम समाज में कांग्रेस को मजबूत करने कांग्रेस अब नए चेहरों को आगे ला रही है।
इसी क्रम में जबलपुर के मौलाना आजाद वार्ड के युवा नेता मोहम्मद शादाब अंसारी को कांग्रेस अल्पसंख्यक मीडिया विभाग का जिला संयोजक बनाया गया है।
उनकी यह नियुक्ति अखिल भारतीय कॉग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के निर्देश पर अल्पसंख्यक मीडिया विभाग के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सैय्यद अदनान अशरफ द्वारा की गई है।
शादाब अंसारी की नियुक्त पर विधायक लखन घनघोरियी, पूर्व विधायक विनय सक्सेना, प्रदेश महामंत्री कदीर सोनी, शहर कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश यादव,पार्षद गुलाम हुसैन, मतीन अंसारी, परवेज़ अख्तर, अकबर खान, पूर्व पार्षद पार्षद ताहिर अली, शाबान मंसूरी, इश्तियाक अंसारी, अशरफ मंसूरी, आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

गौरतलब है कि शादाब कांग्रेस के समर्पित सिपाही हैं। वे लम्बे समय से सामाजिक जीवन में सक्रिय हैं। अपनी मेहनत और परिश्रम से उन्होंने बहुत कम समय में कांग्रेस में अपनी मजबूत जगह बनाई है।
सच के लिए करेंगे काम
अपनी नियुक्ति पर शादाब अंसारी ने कहा कि वे कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिये काम करेंगे। जबलपुर में अल्पसंख्यक कांग्रेस को मजबूत करने के लिये मेहनत करेंगे। उन्होने कहा मीडिया और सोशल मीडिया में समाज और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जो झूठी बाते फैलाई जाती है, जबलपुर स्तर पर उसे रोकने के लिये काम करेंगे।
