जबलपुर में युवा पीढ़ी को स्पोर्ट्स से जोड़ने की शानदार कोशिश

जबलपुर। आने वाले समय में हमारी बेटियां हर तरह की परिस्थितियों का सामना कर सकें, इसके लिए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ आत्मरक्षा सीखने की भी जरूरत है..।
यह कहना है जूडो कोच आबिद खान का जो गर्मियों की छुट्टियों में छात्रों और विशेषकर छात्राओं के लिए समर जूडो कैंप चल रहे हैं।
जहां बड़ी संख्या में छात्राएं पहुंच रही है। जूडो के टिप्स और ट्रिक सीख रही है।
मोबाइल में गुम होकर अपना करियर अपना स्वास्थ्य खराब कर रहे बच्चों और युवाओं को दिशा देने और स्पोर्ट्स की तराफ रूझान बढ़ाने के लिए वरिष्ठ जूडो कोच आबिद हुसैन खान के मार्गदर्शन और निगरानी में मिलोनीगंज के मालपाणी स्कूल में शानदार जूडो कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
कैंप में स्कूली बच्चे शामिल हो रहे हैं। जिन्हें जूडो की तकनीक से लेकर फिटनेस के टिप्स तक सिखाए जा रहे हैं। वही भविष्य के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सके इसके लिए भी शिविर में खास प्रयास किया जा रहे हैं।
जिला जूडो संघ के सचिव व वरिष्ठ जूडो कोच आबिद हुसैन खान ने बताया,
मध्य प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन में एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जबलपुर जिला जूडो संघ के संयुक्त तत्वाधान में खेलों को बढ़ावा देने हेतु ग्रीष्मकालीन जूडो आत्मरक्षा मार्शल आर्ट खेल का प्रशिक्षण शिविर श्री त्रिभुवनदास मालपानी हायर सेकेंडरी स्कूल मिलौनीगंज जबलपुर में आयोजित है। जिसमें छात्राएं भी बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता प्रदर्शित कर रही हैं। उन्होंने बताया, शिविर में नवोदित खिलाड़ियों को शारीरिक व्यायाम के साथ-साथ अनुशासन एवं खेल के नियम के संबंध में भी विशेष जानकारी दी जा रही है।

स्टूडेंट्स में उत्साह..
शिविर में शामिल छात्र – छात्राओं का कहना है कि उन्हें नई-नई जूडो टेक्नीक्स से परिचित कराया जा रहा है जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है एवम् उन के अंदर आगे खेलने की जिज्ञासा उत्पन्न हो रही है।