Jabalpur

इलेक्टोरल बॉन्ड आजाद भारत का भारत का सबसे बड़ा घोटाला : गुड्डू नबी

देश में मचे इलेक्टोरल बांड के कोहराम के बीच मालवीय चौक में कांग्रेस नेता गुड्डू नबी उस्मानी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और कहा इलेक्ट्रल बांड आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। गुड्डू ने कहा चुनावी चंदे एवं पार्टी फंड के नाम से ऐसी कंपनिया जिनका शुद्ध लाभ 1 से 3 करोड़ के बीच में है, उन्होंने डेढ़ सौ से दो सौ करोड़ तक के बांड ख़रीदे है. सबसे ज्यादा चंदा देने वालो मे ऐसी कंपनिया है जिनपर केन्द्रीय जांच एजेंसी ई.डी. या सी.बी.आई. ने छापेमारी की और उसके बाद उन्होंने करोड़ों अरबो रुपये के बॉड ख़रीदकर पार्टी को लाभ पहुंचाया। जो यह बताता है कि किस तरीके से इलेक्ट्रोल बॉन्ड के नाम पर अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग का खेल देश में किया गया है।

कांग्रेस पार्षद आयोध्या तिवारी ने कहा इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर भारतीय जनता पार्टी सरकार के द्वारा बड़े-बड़े उद्योगपतियों और व्यापारियों के यहां सीबीआई, इनकम टैक्स और एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के द्वारा रेड डलवाना और फिर इन व्यापारियों और उद्योगपतियों के उद्योग धंधों एवं व्यापार को नेस्तनाबूत कर देने का डर पैदा कर आगे की कार्यवाही को रुकवाने के नाम पर एक्सटॉर्शन मनी के रुप में मनमाफिक वसूली करना। और फिर जब सब सेट हो जाए तो फिर इन्हीं व्यापारियों और उद्योगपतियों को उनकी क्षमता से 50-50 और 100-100 गुना अधिक क्षमता के ठेके दिलवा देना। यही है भारतीय जनता पार्टी का वास्तविक चाल, चरित्र और चेहरा।

Advertisement

वहीं पार्षद अमरीश मिश्रा ने कहा का यह सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है। यह भ्रष्टाचार इसलिए अब तक जनता के सामने नहीं आया क्योंकि भाजपा ने देश की हर उस व्यवस्था को अपने काबू में किया हुआ है, जो एक बार यदि इनके हाथ से निकलकर बाहर आ गई तो इन्हें लेने के देने पड़ जाएंगे। लेकिन ऊपर वाले के यहां देर है अंधेर नहीं। उच्चतम न्यायालय ने इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर धन उगाही के भारतीय जनता पार्टी के गोरखधंधे और षड्यंत्र का पर्दाफाश कर दिया है।

यह रहे उपस्थित……..

विरोध प्रदर्शन मेरे मुखिया रूप से पार्षद अमरीश मिश्रा, पार्षद अयोध्या तिवारी, पार्षद अतुल बाजपेयी, पार्षद शगुफ्त उस्मानी गुड्डु नबी, पार्षद सत्येन्द्र चौबे, पार्षद हर्षित यादव, पूर्व पार्षद पंकज पांडे,मनीष नायक, महेश पटेल, रवि सैलानी, मोनू अग्रवाल, शिशिर नन्होरिया, शादाब अली, समर्थ अवस्थी, रामबल विश्वकर्मा, दीपक यादव, मिंटू पांडे, अभिषेक मौर्य, सिद्धांत जैन, राज विश्वकर्मा, सचिन बाजपेयी, शैंकी सोनकर, भानु यादव, अभिषेक सोनकर, अभिषेक मोर, कपिल भोजक, मुन्नू पंडा, रिजवान अली कोटी, जय ठाकुर, बादल पंजवानी, सोनू कुकरेले, यशु नीखरा, विनय कछवाहा, मेवालाल पटेल, नन्हें पटेल, आदेश चौबे, शक्ति चौकसे, पिल्लू गौतम, रूपेश पाठक, कार्तिक नामदेव, यशु बड़कुल, निर्भय डेहरिया, अपूर्व केशरवानी, जतिन सप्रे, राहुल पांडे, संदीप सोनी, नितिन सिंह, अमित विश्वकर्मा, अतुल साहू, अंकुर जैन, निखिल पांडे, साकेत श्रीवास्तव, आयुष गौर, साहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Shahbaz Rehmani

शहबाज़ रहमानी बाज़ मीडिया कॉर्पोरेशन प्रा. लि. के Founder और CEO हैं। यह एक तेज़ी से बढ़ती डिजिटल न्यूज़ कंपनी है जो मध्य भारत में पत्रकारिता को नया रूप दे रही है। उन्हें रिपोर्टिंग और संपादन का दस साल से ज़्यादा अनुभव है। वे पहले अग्निबाण अख़बार में संपादक रह चुके हैं और फिलहाल एक्सप्रेस मीडिया सर्विस (EMS) में न्यूज़ एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। शहबाज़ रहमानी डिजिटल पत्रकारिता में नई सोच और Innovationके लिए जाने जाते हैं। उनका मकसद है कि जबलपुर और आसपास की पत्रकारिता को सच्ची, भरोसेमंद और असरदार बनाकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया जाए। उनके… More »
Back to top button

You cannot copy content of this page