30 लाख लोग जनाजे में हुए शामिल, ईरानी राष्ट्रपति को मशहद में सुपुर्द खाक

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, जिनकी हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी उनको आज मशहद में इमाम रज़ा के परिसर में दफनाया गया।
ईरानी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इब्राहिम रायसी की तदफीन में 30 लाख से अधिक नागरिकों ने भाग लिया। जिनमें विभिन्न देशों के युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल थे।
इब्राहिम रईसी को इमाम रज़ा के मकबरे के परिसर में आधिकारिक सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया, इस मौके पर भावुक दृश्य देखने को मिले।
गौरतलब है कि एक दिन पहले तबरीज़ में खामेनेई ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए इब्राहिम रायसी और अन्य लोगों के लिए इज्तेमाई दुआ कराई थी। जिसमें लाखों लोगों ने भाग लिया था।
बता दें कि रविवार को ईरान के विदेश मंत्री इब्राहिम रायसी और अन्य लोगों का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सभी लोगों की मौत हो गई थी।