
देश में करीब 06 लाख मोबाईल नम्बर बंद कराने की तैयारी शुरु हो गई है। बताया जा रहा है कि इन 06 लाख नम्बरों पर सरकार को संदेह है कि यह गलत डॉक्यूमेंट के जरिये संचालित हो रहे हैं, सिम किसी और के नाम पर है इस्तेमाल कोई और कर रहा है।
सरकार ने करीब 06 लाख मोबाइल नंबर को बंद करने का आदेश दिया है।
टेलीकॉम विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को एक लिस्ट देकर कहा है कि करीब 6 लाख 80 हजार मोबाइल कनेक्शन को दोबारा चेक किया जाए। इसके लिए टेलीकॉम विभाग ने मोबाइल कंपनियों को 60 दिन का समय दिया है। विभाग की ओर से साफतौर पर कहा गया है कि यदि 60 दिनों में इन नंबर्स की जांच पूरी नहीं होती है तो इन्हें बंद कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि फर्जी नम्बरों के जरिये Scam जिस गति से बढ़े हैं उसने शासन प्रशासन सबके होश उड़ा दिये हैं। जिसे रोकने के लिये टेलीकाम विभाग कड़े कदम उठज्ञ रहा है।
एआई की मदद से ढूंढे..
रिपोर्ट के मुताबिक इन 6 लाख नंबर की पहचान टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में टेलीकॉम विभाग ने करीब 1.7 करोड़ से ज्यादा फर्जी मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिए हैं और साइबर क्राइम में शामिल करीब 0.19 लाख मोबाइल नंबर को ब्लॉक किया गया है। एक अभियान के तहत अभी तक करीब 1.34 अरब मोबाइल कनेक्शनों की जांच की गई है।