इटली की संसद में लहराया फलस्तीन का झंडा

इतालवी राजनीतिक नेता स्टेफ़ानो अपुज़ो ने फ़िलिस्तीन के समर्थन में इतालवी संसद में दो फ़िलिस्तीनी झंडे फहराए।
पूर्व संसद सदस्य स्टेफ़ानो अपुज़ो ने फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर छोटे वीडियो साझा किए हैं।
23 मई को साझा किए गए उपरोक्त वीडियो में, उन्हें रोम के पलाज़ो मोंटेसिटोरियो (इतालवी संसद) में चैंबर ऑफ डेप्युटीज़ की बालकनी पर दो फ़िलिस्तीनी झंडे लटकाते देखा जा सकता है।
उनके मुताबिक इटली की संसद पर फिलिस्तीनी झंडा फहराने का मकसद उत्पीड़ित फिलिस्तीनियों के प्रति एकजुटता व्यक्त करना है.
उनका कहना है कि इस प्रतीकात्मक कार्रवाई का उद्देश्य गाजा में फिलिस्तीनियों के चल रहे नरसंहार को रोकने की मांग को दोहराना है, ताकि फिलिस्तीनी लोगों के नरसंहार को रोका जा सके.
उन्होंने इटली सरकार से अनुरोध किया है कि वह इजरायली बलों को अतिरिक्त हथियार न मुहैया कराए।
उनका कहना है कि लोग हमेशा सरकारों से ज्यादा मजबूत होते हैं और इजरायली सरकार और प्रधानमंत्री नेतन्याहू को भी दुनिया के फिलिस्तीन समर्थक युवाओं के सामने घुटने टेकने होंगे.
स्टेफ़ानो अपुज़ो ने युद्धविराम का आह्वान किया है, उन्होंने कहा कि हम तत्काल युद्धविराम, मानवीय सहायता, गाजा पट्टी तक पहुंच और सभी नागरिक बंधकों की रिहाई की मांग करते हैं।
बता दें कि 9 जून को इटली में होने वाले चुनाव में स्टेफानो अपुज़ो उत्तरी इटली निर्वाचन क्षेत्र से खड़े हैं. वह दक्षिणपंथी पार्टी ग्रीन एंड लेफ्ट एलायंस का प्रतिनिधित्व करते हैं।