Advertisement
Advertisement
Jabalpur

शिक्षा माफिया गये जेल, 300 परिवारों से बिजली विभाग का बदला, भीषण गर्मी से जन जीवन बेहाल

जबलपुर एक नजर में…। सोमवार के दिन सुबह पांच बजे पुलिस बड़े बड़े स्कूलों के मालिक और प्रिंसपल के घरों में पहुंची। कई गिरफ्तार कर लिये गये कई भाग गये। जबलपुर प्रशासन का शिक्षा माफिया के खिलाफ हुआ एक्शन आज की सबसे बड़ी खबर थी। वहीं दूसरी तरफ शहर में भीषण गर्मी ने हर रिकार्ड तोड़ दिया, नौतपे के तीसरे दिन पारा 45 के करीब पहुंच गया। इस भीषण गर्मी में बिजली विभाग ने उजारपूरवा में एक साथ 300 परिवारों के बिजली कनेक्शन काट दिये। माढ़ोताल में सड़क हादसे में एक की मौत हुई। तो भेड़ाघाट में अज्ञात लाश तैरते मिली, जिसकी पहचान नहीं हो सकी।

बड़े स्कूलों के प्रिंसपल संचालक गिरफ्तार

सोमवार सुबह 05 बजे शुरु हुये इस एक्शन के बाद जिले के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े स्कूलों में हड़कंप की स्थिति बन गई। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया जिनपर कार्यवाही हुई है, उनपर नियम विरुध्द फीस बढ़ाने, कमीशन खोरी कर महंगी किताब बेचने से लेकर अलग अलग तरह से परिजनों से वसूली करने के आरोप सिध्द हुये हैं। जिला प्रशासन ने साफ किया है अवैध तरीके से वसूला एक एक पैसा वापस किये बिना, यह कारवाही से बच नहीं पाएंगे। इस मामलें में 11 निजी स्कूलों पर एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। वहीं 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। 60 से अधिक लोगों की तलाश की जा रही हैं। 

विज्ञापन

जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में पत्रकारों से औपचारिक चर्चा करते हुए बताया कि स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई मनमानी फीस को वापस जिला समिति द्वारा तय किया गया। वहीं 11 स्कूलों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। शहर के 9  थाना क्षेत्रों के 11 स्कूलों के कर्ता धर्ता सहित पुस्तक विक्रेता भी इसमें शामिल हैं। कलेक्टर ने बताया कि वर्ष 2018 से अब तक करीब 240 करोड़ रुपए वसूल चुके हैं। इन स्कूलों के खिलाफ धारा 420, 409, 468, 471, व 120 बी के तहत अपराध दर्ज किए गए है।

उजारपुरवा में 300 के कनेक्शन काटे गये

बीते दिनों उजार पुरवा में कुछ बदमाशों ने बिजली कर्मियों पर हमला किया था। आज बिजली विभाग ने एक साथ 300 परिवारों के बिजली कनेक्शन काट दिये। भीषण गर्मी में हुई इस कार्यवाही से करीब 2 हजार लोग परेशान हो गये।  एसई सिटी सर्किल संजय अरोरा ने बताया कि, सुबह-सुबह चेकिंग के दौरान उजार पुरवा में 35 परिवार ऐसे थे, जो कि चोरी की बिजली का उपयोग कर रहे थे, जिनके खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया गया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में करीब 300 उपभोक्ता ऐसे थे, जिन्होंने महीनों से बिल जमा नहीं किया। बताया जा रह है कि, अब जब तक वे पूरा बिल जमा नहीं करेंगे तब तक फिर से कनेक्शन नहीं किए जाएंगे। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति से निपटने के लिए बिजली कर्मियों के साथ पुलिस बल भी मौजूद था। 

तीसरे दिन पारा 44 डिग्री के पार

नौपते के तीसरे दिन सोमवार को पारा 44 डिग्री पार निकल गया जो इस सीजन का सर्वाधिक तापमान रहा। पिछले 24 घंटों के दौरान नगर का अधिकतम तापमान 44.05 डिग्री सेल्सियस समान्य से 3 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 1 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। हवा में नमी प्रातःकाल 51 प्रतिशत और सायंकाल 24 प्रतिशत दर्ज की गई। गत वर्ष आज के दिन अधिकतम तापमान 38.04 और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया था। सूर्योदत प्रात: 5.25 पर और सूर्यास्त शाम 6.51 मिनट पर होगा।

विज्ञापन

ई-रिक्शा की टक्कर से 2 युवक घायल

 अधारताल थाना अतंर्गत आनंद नगर बस स्टॉप के पास एक अज्ञात ई-रिक्शा ने एक स्कूटी में सामने से टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार दोनों युवक नीचे गिर कर घायल हो गए वहीं युवक के बैग में रखा लेपटॉप भी टूट गया।  अधारताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार यादव कालोनी लार्डगंज निवास 35 वर्षीय मनोज चौधरी देर रात करीब 1 बजे अपने कर्मचारी युवराज पटेल के साथ अपने घर यादव कालोनी स्कूटी से जा रहे थे। जैसे ही आनंद नगर बस स्टॉप के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात ई-रिक्शा चालक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे दोनों स्कूटी सहित नीचे गिरकर घायल हो गए और उसके बैग में रखा लेपटॉप भी टूट गया। पुलिस ने अज्ञात ई-रिक्शा चालक के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।

सड़क हादसे में मौत

माढ़ोताल थानांतर्गत कटंगी बायपास के समीप सड़क हादसे में घायल युवक को मेडीकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि ग्राम कोहका धूमा सिवनी निवासी सतेन्द्र कुमार पंद्रे कल कटंगी बायपास के समीप सडक़ हादसे में घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए मेडीकल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत करार दिया।

भेड़ाघाट में उतराता मिला अज्ञात शव

 भेड़ाघाट थानांतर्गत दोपहर लगभग 1.20 बजे गोपालपुर घाट में नर्मदा नदी में अज्ञात युवक का शव उल्टा पत्थर में फंसा मिला। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि कूडन भेड़ाघाट निवासी आटो चालक बबला खान कल दोपहर 1.20 बजे गोपालपुर घाट घूमने आया था। जहां उसे नर्मदा नदी में 30-35 वर्ष के अज्ञात युवक का शव पत्थर में फंसा उतराता मिला।

बाईकर्स ने 2 युवकों को पीटा

लार्डगंज थाना अतंर्गत आगा चौक उजारपुरवा में अपने घर के सामने बावली में खड़े एक युवक ने तेज रफ्तार से ग्रुप बनाकर निकल रहे लड़कों को गाड़ी धीरे चलाने को कहा तो बदमाशों ने मिलकर युवक व उसके भाई के साथ मारपीट कर डंडे से हमला कर घायल कर दिया।  लार्डगंज पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगा चौक उजारपुरवा निवासी 24 वर्षीय आटो चालक सोनू रैकवार गत रात लगभग 10.30 बजे अपने घर के सामने बावली में खड़ा था, तभी बाईक से अशोक बेन, साहिल यादव, पीयूष बेन और अभिषेक बेन ग्रुप बनाकर तेज रफ्तार से बार-बार निकल रहे थे। जिनसे सोनू ने गाड़ी धीरे चलाने को कहा, इसी बात से नाराज चारों बदमाश उसके साथ गालीगलौज करने लगे। अशोक बेन ने डंडे से उसके सिर पर हमला कर दिया, उसका भाई शुभम रैकवार बीच बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट कर उसे चोटें पहुंचा दी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है। 

मदार टेकरी में प्याऊ का उदघाटन

प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर मंडी मदार टेकरी स्थित पानी के प्याऊ का उद्घाटन किया गया। यहां बबलू क़ुरैशी एवं मोहम्मद नूरउल्लाह खान के द्वारा मटके का ठंडा पानी का इंतजाम किया गया है। इस अवसर पर हकीम असलम बाबा नसीम खान अकमल फ़राज मास्टर सुलेमान गोगा पहलवान जमील बाबा अकरम अंसारी दानिश रजा आदि उपस्थित थे।

Back to top button

You cannot copy content of this page