हत्यारन बेटी गिरफ्तार, 50 और स्कूलों की लिस्ट तैयारी, नौपता ने मचाए रखा हाहाकार, गोहलपुर में इंजेक्शन की बड़ी खेप..

जबलपुर एक नजर में…। आज बुधवार के दिन जबलपुर में फरार शिक्षा माफियाओं की धड़पकड़ के लिये पुलिस टीमें जगह जगह छापे मारी करती रहीं। वहीं फरार आरोपियों ने आज अंतरिम जमानत याचिका भी दायर की है। दो महीने पहले रेलवे अधिकारी और उनके बेटे की हत्या के मामले में फरार नाबालिग बेटी हरिद्वार में गिरफ्तार कर ली गई, जिसे लेकर कल जबलपुर पुलिस शहर लौटेगी। नौतपे ने पांच दिन भी अपना रौद्र रूप दिखाया। गोहलपुर थाना क्षेत्र में नशे की बड़ी खेप बरामद की गई। मदन महल थाना क्षेत्र के कुलियाना में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।
29 मई बुधवार की खास खबरें
पिता, भाई की हत्या के मामलें में खुलेंगी परतें

रेलवे के अधिकारी और बेटे की हत्या के मामले में फरार नाबालिग हरिद्वार में पकड़ ली गई, जिसे लेकर आज जबलपुर पुलिस रवाना होगी। संभावना है कल नाबालिग जबलपुर आ जाएगी। लड़की के मिलने के बाद उम्मीद की जा रही है कि इस केस की कहानी काफी हद तक साफ हो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ मुकुल की तलाश जारी है। गौरतलब है कि घटना के करीब 70 दिन बाद हरिद्वार की पुलिस ने कोतवाली के पास महिला जिला अस्पताल के पास संदिग्ध अवस्था में घूमती हुई नाबालिग को गिरफ्तार किया। यहां उल्लेखनीय है कि पुलिस ने नाबालिग और उसके प्रेमी को पकड़ने के लिए देशभर के कई राज्यों में टीम भेजी और पोस्टर छपवाकर आरोपित की तलाश की। पुलिस को पोस्टर के जरिए ही आरोपित की जानकारी मिली। उत्तराखंड के हरिद्वार में आरोपी रह रहे थे जहां स्थानीय नागरिक ने पोस्टर देखकर आरोपी मुकुल की पहचान कर ली। इस संबंध पुलिस को जानकारी मिली जिसके बाद टीम को रवाना किया गया। हरिद्वार पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही में नबालिग पुलिस के हत्थे चढ़ गई, हालांकी मुकुुल भाग निकला।
शिक्षा माफिया पर एक्शन का पार्ट 2 जल्द …….

जिला प्रशासन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा माफिया के खिलाफ जारी कार्यवाही में अगले चरण की कार्यवाही भी होना है। अगले चरण में करीब 50 स्कूलें जद में आएंगे। गौरतलब है कि सोमवार को शहर के 1 दर्जन नामी स्कूलों के करीब 80 लोगों को गैर जमानती धाराओं में आरोपी बनाया गया था। जिनमें से 21 गिरफ्तार कर लिये गये थे। बाकी की तलाश जारी है। इन पर नियम विरुध्द फीस वसूलने से लेकर अलग अलग तरह से परिजनों को लूटने के आरोप हैं।
बताया जा रहा है कि 500 सौ से अधिक छात्र संख्या वाले स्कूल इस कार्यवाही के दूसरे चरण में जद में आएंगे। इन स्कूलों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। जहां एक तरफ सभी को 30 दिन के अंदर खुद आडिट करके परिजनों से वसूले गये अतिरिक्त पैसे लौटाने को कहा गया है। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की टीम इन स्कूलों की कुंडली खंगाल रही है।
नौतपा का पांचवा दिन….
नौतपा के पांचवे दिन भी तापमान का कोहराम जारी है। 24 घंटों के दौरान नगर का अधिकतम तापमान ४२.०७ डिग्री सेल्सियस सामान्य से 1 डिग्री अधिक दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 31.1 भी सामान्य से 3 डिग्री अधिक ही रहा। जबकि गत वर्ष आज के दिन अधिकतम तापमान 37.3 और न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया गया था। हवा में नमी प्रातःकाल 48 प्रतिशत और सायंकाल 35 प्रतिशत आंकी गई। सूर्योदय सुबह 5.24 मिनिट पर और सूर्यास्त शाम 6.51 पर हुआ। मौसम कार्यालय के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 48.6 डिग्री बिजावर (छत्तीसगढ़) इसके अलावा दतिया, खजराहो में 48 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। पश्चिमी हवायें 4 से 5 किलोमीटर की रफ्तार से चलीं।
गोहलपुर में मिली इंजेक्शन की बड़ी खेप
गोहलपुर पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम ने व्ही-ट्रांस ट्रांसपोर्ट चंडाल भाटा गोहलपुर में नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 17 कर्टूनों में रखे 18 हजार 360 नग नशीले इंजैक्शन जब्त किये गये है। बताया गया है कि आरोपियों द्वारा गुजरात से ट्रांसपोर्ट के जरिए नशीले इंजेक्शन का आर्डर कर बुलाकर माल विक्रय किया जाता है।

गोहलपुर थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि व्ही-ट्रांस ट्रांसपोर्ट चंडाल भाटा गोहलपुर में रखे नशीले इंजेक्शन के कार्टून उठाकर ले जा रहे पुरानी बस्ती झंडा चौक रांझी निवासी 25 वर्षीय आकाश कोरी, प्रेमसागर बसोड़ मोहल्ला बेलबाग निवासी 31 वर्षीय महेंद्र सोनकर, शांतिनगर थाना गोहलपुर निवासी 25 वर्षीय सौरभ साकेत को गोहलपुर पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। कार्टून के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा के साथ मिलकर ब्लूजेसिक इंजेक्शन कंपनी के ब्यूप्रेनारफिन इंजेक्शन आईपी 0.3 एमजी/एमएल जिलें में अलग-अलग स्थानों पर नशे के लिए बेचने के लिए बुलाई जाती है। उक्त क्रय की गई सामग्री की राशि का भुगतान महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा के द्वारा किया जाता है एवं गुजरात से ट्रांसपोर्ट के जरिये उक्त सामग्री का आर्डर पर बुलाकर विक्रय किया जाता है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन कार्टून जब्त किया जिसमें रखे ब्यूप्रेनारफिन इंजेक्शन आईपी 0.3 एमजी/एमएल के एक कार्टून में 36 डिब्बे में (6 इनटू 5) 60 इंजेक्शन कार्टून में कुल 1080 इंजेक्शन जब्त किए। इस तरह तीनों व्यक्तियों के द्वारा 17 कार्टून में ब्यूप्रेनारफिन इंजेक्शन आईपी 0.3 एमजी/एमएल के जिसमें 18 हजार 360 इंजेक्शन, उक्त माल की रशीद एवं बिल संबंधी दस्तावेज, न्यू बालाजी फार्मा प्रोपाईटर की मोहर जब्त करते हुये आरापियों के विरूद्ध धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला जांच में लिया है। आरोपी महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा फरार है।
निर्माण कार्यों कोसमय सीमा में पूरा करें :जीएम……..

बुधवार को महाप्रब्ांधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में कंस्ट्रक्शन विभाग रिव्यु मीटिंग में पश्चिम मध्य रेल पर चल रहे अधोसंरचना निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपर महाप्रबन्धक आर. एस. सक्सेना सहित मुख्यालय के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष और संकेत एवं दूरसंचार विभाग, लेखा विभाग, सेफ्टी विभाग, परिचालन विभाग सहित निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे महाप्रबंधक ने रेल अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों की सुविधा का भी ध्यान रखे और कम से कम रेलगाड़िया निरस्त की जाए। श्रीमती बंदोपाध्याय ने सभी विभागीय प्रमुखों को निर्देश दिए कि अधोसंरचनत्मक निर्माण कार्यो के दौरान सुरक्षा एवं संरक्षा और यात्री सुविधाओं को विशेष ध्यान रखा जाय।
युवक की संदिग्ध मौत …….
मदनमहल थाना अतंर्गत आमनपुर कुलियाना मोहल्ला में एक युवक की मौत हो गई। मौत का कारण संदिग्ध है। बताया गया है कि युवक का घर तीन दिन से बंद था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
मदनमहल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार आमनपुर कुलियाना मोहल्ला निवासी ४७ वर्षीय रंजीत उपडाले अपने घर पर मृत अवस्था में पड़ा मिला। बताया गया है कि घर के सामने से दुर्गंध आने पर पड़ोसी अमित गोटिया ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई आवाज नहीं आने पर मोहल्ले के लोगों की उपस्थिति में दरवाजा खुलवाया गया, जहां घर के अंदर के कमरे में पलंग के ऊपर पट्ट अवस्था में रंजीत उपडाले मृत पड़ा मिला। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
युवक को चाकू मारा …..
गोरखपुर थाना अतंर्गत गुप्तेश्वर मंदिर के पास शराब पीने के लिए रुपए नहीं मिलने पर तीन बदमाशों ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोरखपुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर गोरखपुर निवासी यश चक्रवर्ती गत रात लगभग 9 बजे गुप्तेश्वर मंदिर की सीढ़ियों में अपने दोस्त अनुराग गुप्ता, रोहित झारिया और नितेश गुप्ता के साथ बैठा था, तभी यश की माँ को फोन आया तो वह घर जाने लगा, तभी एक बाईक से आलोक, गौरव व एक अन्य मंदिर की बाउंड्री के अंदर आए और यश से अर्पित के बारे में पूछने लगे, उसने जब कहा कि उसे नहीं मालूम तो तीनों गालियां देते हुए उससे शराब पीने के लिए 500 रुपए की मांग करने लगे, पैसे देने से मना करने पर गौरव ने यश को पकड़ लिया और आलोक ने चाकू से यश की दोनों जांघों व कमर पर हमला कर घायल कर दिया। यश के दोस्त नितेश, रोहित और अनुराग ने बीच बचाव किया तो तीनों ने जान से मारने की धमकी दी। तीनों ने यश को उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 294, 327, 323, 324, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।
कॉम्बिंग गश्त में पकड़े गए 315 फरार वारंटी

पुलिस ने मंगलवार की रात 12बजे से बुधवार की सुबह 5 बजे तक पूरे जिले में कॉम्बिंग गश्त की। इस दौरान वर्षो से फरार 315 वारंटी पकड़े गए, वहीं पांच तड़ीपार आरोपी अपने घर पर मिलें। इसी तरह अवैध शराब के 14 कारोबारी गिरफ्तार किए गए, जिनसे 32 लीटर कच्ची व 513 पाव देशी, विदेशी शराब जब्त की हैं। तीन आरोपियों को चाकू व बका के साथ पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि अपराधों की रोकथाम के लिए हर हफ्ते कॉम्बिंग गश्त कराई जाएगी। इसी क्रम में मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह तक कॉम्बिंग गश्त जिलें में कराई गई। इस दौरान प्रत्येक थाने की टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आसामाजिक तत्वों और वारंटियों के घरों में दबिश दी वहीं देर रात बिना मतलब के घूमने वालों से पूछताछ की गई। टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान कई वर्षों से फरार 92 गैर म्यादी वारिटयों एवं 223 गिरफ्तारी वारंटियों को पकडा गया तथा 233 जमानती वारंट तामील किए गए। इसी तरहत जिला बदर के आदेश का उल्लघन करते हुए थाना घमापुर में सूरज सोंधिया, थाना कैंट में सुमित उर्फ काले ठाकुर, थाना गोरखपुर में छोटू उर्फ भोला चौधरी एवं मोनू बर्मन उर्फ बंदर तथा गुन्तास सिंह उर्फ चच्चू को पकड़ा गया है।