भाई ने भाई की हत्या की, मतगणना की तैयारी शुरु, रांझी में तीन पुलिस वालों पर कार्यवाही, रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

जबलपुर एक नजर में…। जबलपुर की मांडवा बस्ती में गुरुवार को एक शर्मनाक और दर्दनाक घटना सामने आई, जहां दो भाई शराब के नशे में मां को पीट रहे थे, बचाने आए बेटे ने एक भाई की हत्या कर दी वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया। रांझी थाने के एएसआई सहित 2 आरक्षक लाईन अटैच कर दिया, मामला बीते दिनों पुलिस वैरीकेशन के लिये थाने आए युवक को भटकाने से जुड़ा है। वहीं लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शहपुरा भिटौनी तहसील के पीछे एक पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। ग्रामीण जबलपुर में विशेष जांच दल की कार्रवाई के नाम पर मनमानी का आरोप लगाते हुये शहपुरा विकास खंड के मेडिकल प्रेक्टिशनर्स और दवा दुकानदार तीन दिन की हड़ताल कर रहे हैं। तो मतगणना की उलटी गिनती शुरु हो गई गुरुवार को कलेक्टर ने पत्रकारवार्ता में मतगणना की पूरी तैयारियों का ब्योरा दिया।
26 मई गुरुवार की अहम खबरें
भाई के हाथों भाई की हत्या

मांडवा बस्ती में नशे में धुत होकर मां के साथ बदतमीजी और मारपीट कर रहे दो भाईयों को रोकने छोटे भाई ने चाकू से चला दी। जिसमें एक भाई की मौत हो गई एक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची रामपुर चौकी पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और शव का पंचनामा कर पीएम के लिये भेजा। मामला दर्ज कर आरोपी भाई की तलाश की जा रही है। रामपुर चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि गोरखपुर थाना रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मांडवा बस्ती में रहने वाले अभिषेक बेन और सूरज बेन दोनों भाई अपनी मां राधा देवी को शराब के नशे में परेशान कर रहे थे। अभिषेक और सूरज कमरे में मां के साथ हाथापाई कर रहे थे, इसी बीच छोटा बेटा अमन बेन आया और किचिन में रखा चाकू लेकर विवाद कर रहे दोनों भाईयों पर हमला कर दिया। हमले में मझले भाई अभिषेक बेन की मौत हो गई और बड़े भाई सूरज की जांघ में चाकू लगी है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। वारदात के बाद आरोपी अमन बेन मौके से फरार हो गया है। आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। मां राधा देवी ने बयान दिया कि 2 बेटे उसे परेशान कर रहे थे, तभी तीसरा बेटा अमन बीच बचाव के लिये आया। अमन हाथ में चाकू लिए था, झूमाझपटी में चाकू बेटे अभिषेक बेन को लग गया। चाकू लगने से खून का अधिक रिसाव होने से उसकी मौत हो गई। हत्या का कोई इरादा नहीं था।
रांझी थाने के एएसआई सहित 2 आरक्षक लाईन अटैच
रांझी थाने में पुलिस वेरीफिकेशन (पीवीआर) बनाने गए एक दलित युवक को बिना कारण तीन दिन भटकाने और उससे मारपीट करने के मामले में रांझी थाने के तीन पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की गाज गिरी है। बताया गया है कि दलित युवक भाजपा का कार्यकर्ता है जो पुलिस वेरीफिकेशन के लिए थाने में चक्कर काट रहा था। उसका नाम चेतन लाहोरिया बताया जा रहा है। पुलिस मारपीट में उसे चोटें आई है। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने रांझी थाने के एएसआई राजेंद्र त्रिपाठी, आरक्षक सूरज मिश्रा और आशुतोष भारती को लाईन अटैच कर दिया है साथ ही उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा को मामलें की जांच के आदेश देते हुए सात दिन के अंदर प्रतिवेदन देने के आदेश दिए हैं साथ ही घायल युवक का मुलायजा कराने और रिपोर्ट लिखने के निर्देश दिए गए है।
नौतपा के छटवें दिन पारा 43 डिग्री के पार
नौपता इस बार हर रिकार्ड तोड़ने बेताब है। गुरुवार को पारा 43 डिग्री के पार गया। जिससे जन जीवन बेहाल रहा। मौसम कार्यालय के मुताबिक तापमान 43 से 44 डिग्री के बीच स्थिर बना हुआ है। नगर का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 2 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 47.5 डिग्री पृथ्वीपुर (निवाड़ी) एवं खजुराहो में दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहने और तापमान में वृद्धि की संभावना हैं।
20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी ट्रै्रप

लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शहपुरा भिटौनी तहसील के पीछे एक पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। उसने कम्पयूटर सेंटर में सौरभ अग्रवाल के माध्यम से रिश्वत की यह रकम ली थी। सौरभ को सह आरोपी बनाया गया है। पटवारी ने सीमांकन करने नक्शा बटांक और ईटीसी मशीन से नाप कराने के बदले में 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप की कार्यवाही की गुरुवार को पटवारी अमित दुबे ने 20 हजार रुपये लेकर आवेदक को अग्रवाल कम्पयूटर शहपुरा तहसील के पीछे बुलाया और सौरभ अग्रवाल के माध्यम से उक्त राशी दी। इस दौरान लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुये आरोपी को पकड़ लिया।
मतगणना की उलटी गिनती शुरु

लोकसभा चुनाव की मतगणना की उलटी गिनती शुरु हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर दीपक सक्सेना ने यहां कलेक्टर के सभागार में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि 4 जून की सुबह 6 बजे सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और पर्यवेक्षकों की मौजदूगी में स्ट्रांग रुम खोला जाएगा। 7 बजे के पूर्व मतगणना कर्मचारी और अभिकर्ता अपने-अपने धरना स्थलों पर पहुंच जायेंगे और ठीक 8 बजे से मतगणना शुरु होगी। श्री सक्सेना ने बताया मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिये 3 द्वार बनाए गये हैं। प्रथम द्वार से केंट विधानसभा, पश्चिम, पनागर और सिहोरा के अभिकर्ता प्रवेश करेंगे। वहीं तीसरे द्वार से पाटन, बरगी, पूर्व और उत्तर के अभिकर्ता एवं पत्रकार एंट्री करेंगे। वहीं दूसरे द्वार से सरकारी अधिकारी कर्मचारी प्रवेश करेंगे। जिले के कुल 8 विधानसभाओं के 2139 मतदान केन्द्रों की ईव्हीएम के मतों की गणना के लिये कुल आठ कक्ष बनाए गये हैं। कलेक्टर ने बताया अभ्यार्थियों और अभिकर्ताओं को मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं से अवगत कराने 2 जून को मतगणना स्थल का भ्रमण कराया जाएगा। श्री सक्सेना ने बताया मतगणना स्थल पर चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिये कुल ५४ सीसीटीवी वैâमरे लगाए गये हैं। इन वैâमरों की लाईव स्ट्रीमिंग के माध्यम से 09 एलईडी स्क्रीन के जरिये मानीटरिंग कराई जाएगी।
शहपुरा के डॉक्टर्स और दवा विक्रेता हड़ताल पर
विशेष जांच दल की कार्रवाई के नाम पर मनमानी का आरोप लगाते हुये शहपुरा विकास खंड के मेडिकल प्रेक्टिशनर्स और दवा दुकानदार तीन दिन की हड़ताल कर रहे हैं। शहपुरा विकासखंड के अंतर्गत स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देने वाले समस्त प्राईवेट प्रेक्टिशनर्स एवं केमिस्ट ने 3 दिन के लिए प्रतिष्ठान बंद कर दिए हैं। दवा व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा विशेष जांच दल के माध्यम से अस्पताल-क्लीनिक एवं दवा विक्रेताओं के संस्थान पर जांच कार्रवाई की जा रही है। दवा व्यापारियों का आरोप है कि जमीनी परिस्थियों को दरकिनार कर जांच दल और अधिकारी दवा विक्रेताओं और जनरल प्रेक्टिशनर्स को परेशान कर रही है। नाराज लोगों ने एसडीएम शहपुरा को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। तीन दिवसीय बंद में शहपुरा मनकेड़ी, पिपरिया बेलखेडा, मगरमुहां, सहजपुर, भेड़ाघाट, चरगवां एवं अन्य गांव के चिकित्सकों एवं दवा विक्रेताओं ने संस्थान बंद कर दिए हैं। जिसके चलते भीषण गर्मी में ग्रामीण जनों परेशान होना पड़ रहा है।
कचहरी वाले बाबा का शाही संदल जुलूस

हजरत ख्वाजा अमीनुद्दीन चिश्ती कचहरी वाले बाबा साहब का प्रसिद्ध शाही संदल जुलूस विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी अपनी पूरी शानो शौकत के साथ निकला। शाम 6 बजे नये मोहल्ले स्तिथ मरहूम चांद खा के मकान से रवाना हुआ। पूरे शहर मे मशहूर शाही संदल जुलूस की कयादत सज्जादानशीन बाबर खा बन्दानवाजी एवं ख़ादिमे आला चंगेज खान अशरफी ने की। शाही जुलूस मे सजे धजे ई रिक्शों पर हरे परचम लहरा रहे थे। तख्तियों पर बुजुर्गाने दीन के कौल व उपदेश लिखे हुए थे। बैंड बाजा, भांगड़ा, सजी हुई बघघीया जुलूस मे शामिल होकर रौनक बढ़ा रही थी। अक़ीदत मंद क़व्वालों पर नजराना लुटा रहे थे। शहनाई वादक नातिया धुनें पेश कर रहे थे। शेर की पोशाक पहने हुए कलाबाज भी जुलूस मे शामिल हुए। जुलूस मे शामिल सूफ़ी हजरात व सभी धर्मालम्बियों ने सद्धभावना और शांति का संदेश दिया। लगभग 1 किलोमीटर लम्बे मार्ग बड़ी ओमती, छोटी ओमती, पेशकारी, तहसीली चौक होते हुए जुलूस कचहरी दरगाह पहुँचा जहाँ परंपरानुसार मजार शरीफ पर चादर पोशी व गुल पोशी की गई। नजरों न्याज़ पेश करने के बाद तबरुख तक़सीम किया गया।
कलेक्टर व एसपी से मांगा जवाब
शहर में अधिकांश लोकेशन पर जगह-जगह बिना स्ट्रक्चरल डिजाइन के खतरनाक यूनिपोल लगे होने का मामला सामने आया है। बिना स्ट्रक्चर डिजाइन के यूनिपोल लगने से ऑधी-तूफान में यह खतरनाक साबित हो सकते है। और इनके नीचे गिरने के कारण बड़ा हादसा भी हो सकता है। हाल ही में मुम्बई में बड़ी घटना घटित हो चुकी हैं जिसमें बड़ी जनहानि हुई थीं। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि, समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में अध्यक्ष मनोहर ममतानी व सदस्य राजीव कुमार टंडन ने मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर, जबलपुर के कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त से मामले की जांच कराकर, जनसुरक्षा के लिये जोखिमपूर्ण यूनिपोल को विधि अनुसार शीघ्र हटाये जाने के सम्बन्ध मे की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।