Jabalpur

दोहरे हत्याकाण्ड के आरोपी का सरेंडर, फरार शिक्षा माफिया की गिरफ्तारी की तैयारी, आसिफ सुपुर्दे खाक, पारा 43 पार

जबलपुर एक नजर…। रेलवे की मिलेनियम कालोनी हत्यकाण्ड में फरार दूसरे आरोपी मुकुल ने भी पुलिस के सामने सरेन्डर कर दिया। जिसके पास हत्याकाण्ड की गुत्थी पूरी तरह सुलझ गई वहीं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली और फरार स्कूल संचालकों की गिरफ्तारी की समीक्षा की। गोहलपुर में मातम छाया रहा यहां गत दिनों जिलहरी में डूबे युवक को सुपुर्द खाक किया गया। नौतपे के सातवें दिन भी पारा 43 डिग्री के पार गया।

गवाही रोकने की थी पिता पुत्र की हत्या

रेलवे की मिलेनियम कालोनी में दो माह पहले हुये पिता पुत्र हत्याकाण्ड में गत दिवस नाबालिग लड़की की गिरफ्तारी के बाद अगले दिन मुकुल ने भी सरेन्डर कर दिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की मिलेनियम कॉलोनी के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि नाबालिग लड़की और उसका प्रेमी आरोपी मुकुल सिंह ने मिलकर हत्या करने का प्लान बनाया था। पिता-पुत्र की हत्या करने के बाद हत्यारा प्रेमी जोड़ा जबलपुर से कटनी, इंदौर, पूणे, बेंगलोर, कालगुरगी, उड़ीसा, कलकता, गुवहाटी, झांसी, मथुरा, वृंदावन, चंडीगढ के बाद अमृतसर से हरिद्वार के बीच बिना टिकिट यात्रा की है। मुकुल ने पूरी प्लानिंग करते हुए हत्याकांड से लड़की को बचाने का पूरा प्रयास किया। हरिद्धार में शौचालय का प्रयोग करते समय वहां की नगर रक्षा समिति महिला ने संदेह के आधार पर जबलपुर और हरिदृार की कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद लड़की को हिरासत में लिया गया था। आरोपी मुकुल पुलिस को देखकर मौके से भाग गया था। गत रात मुकुल ने सिविल लाइन थाना में सरेंडर किया है। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि सितम्बर 2023 में लड़की के पिता राजकुमार विश्वकर्मा ने सितम्बर 2023 में नाबालिग बेटी का अपहरण होने की एफआईआर कराई थी। उक्त मामले में मुकुल सिंह आरोपी था, उसे कुछ दिन की जेल भी हुई थी। लड़की को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया था। एफआईआर के बाद लड़का-लड़की अलग-अलग हो गए और कुछ दिन बाद ही दोनों एक एप के माध्यम से बात करने लगे। लंबित प्रकरण में पिता राजकुमार के बयान के बाद पुन: जेल जाने के डर से दोनों ने राजकुमार की हत्या करने का प्लान बनाया था।  

शिक्षा माफिया के खिलाफ प्रकरणों की एसपी ने की समीक्षा

 पुलिस के हत्थे चढ़े स्कूल प्रबंधक, प्राचार्य और पुस्तक विक्रेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद शेष आरोपियों की धरपकड़ और वर्तमान में चल रहे प्रकरणों के विषय में चर्चा करने गुरुवार को एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने 9 थानों में दर्ज 11 प्रकरणों की विवेचना कर रहे विवेचना अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। सभी अधिकारियों को इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कार्यालय कलेक्ट्रेट (शिक्षा) जबलपुर के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों पर 9 थानों में 11 अपराधों की विवेचना कर रहे थाना प्रभारियों एवं सम्बंधित राजपत्रित अधिकारियों की श्री सिंह बैठक में आगामी विवेचना के सम्बंध में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  श्री सिंह द्वारा बैठक में विवेचना के संबंध में एक-एक थाना प्रभारी से चर्चा करते हुए विवेचना के दौरान आये तथ्यों की जानकारी ली गयी एवं आगामी विवेचना के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

विज्ञापन

सातवें दिन दिनभर भी पारा ४३ पार

 नौतपा के सातवें दिन पारा 43 डिग्री के पारा रहा। शाम 5 बजे तक तेज धूप थी और उसके बाद बादल छाने लगे जिससे उमस बढ़ गई।  पिछले 24 घंटों के दौरान नगर का अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 2 डिग्री अधिक व न्यूनतम तापमान 30.1 सामान्य से 2 डिग्री अधिक दर्ज किया गया।  प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 48.2 डिग्री तापमान सीधी में दर्ज किया गया।

 जलहरी घाट में फिर डूबा नौजवान 

गुरुवार के दिन एक नौजवान घर से यह कहकर निकला था कि नहाने के लिये दोस्तों के साथ जा रहा हूं। गुरुवार को  वापस उसकी लाश आई है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे मुस्लिम समाज में गत की लहर है। गौरतलब है कि मोमिन पुरा तलैया निवासी मोहम्मद असिफ अंसारी अपने दोस्त फैज मुख्तार, सरफराज अहमद और बंटी अंसारी के साथ जिलहहरी घाट नहाने गया था। जहां असिफ नहाते नहाते गहरे पानी में चला गया। शोर सुनकर स्थानीय गोताखोर और नाविक बचाने पहुंचे। लेकिन तब तक वह डूब चुका था। काफी मशक्कत के बाद करीब सात बजे उसे नदी से निकाला जा सका, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला जांच में लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। जिसका बाद शुक्रवार को आसिफ को मंडी मदार टेकरी कब्रस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया।

 नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कैद

अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमति निशा गुप्ता की अदालत ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को दोषी पाते हुए 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई साथ ही अर्थदंड भी लगाया। अभियोजन के अनुसार बरेला थानांतर्गत 25 अक्टूबर 2020 से 3 नवंबर 2020 के बीच आरोपी भीमलाल झारिया द्वारा एक 9 वर्षीय नाबालिग बालिका पर लैंगिक हमला करने की रिपोर्ट प्रकरण दर्ज किया गया। विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। एसपी प्रकरण द्वारा उक्त प्रकरण को चिन्हित जघन्य सनसनीखेज अपराधों की श्रेणी में रखते हुए सतत मार्गदर्शन में विवेचक थाना गौरीघाट के उपनिरीक्षक बुद्धन मरावी के द्वारा की गई। इसके बाद न्यायाल्ाय में चालान पेश किया गया। न्यायालय में मामलें की सुनवाई के दौरान गवाहों और बयानों के मद्देनजर न्यायालय ने आरोपी को  दोषी पाया और आरोपी अण्डार जमगांव कुण्डम निवासी 60 वर्षीय भीमलाल झारिया को धारा 5 (एम) पाक्सो एक्ट में 20 वर्ष सश्रम कारावास एवं 5 हजार रुपए के अर्थदण्ड एवं धारा 5 (एल) पाक्सो एक्ट में 20 वर्ष सश्रम कारावास एवं 5 हजार रूपये अर्थदण्ड का आदेश सुनाया गया। अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक स्मृतिलता बरकड़े द्वारा पैरवी की गई।

हत्यारे को आजीवन कारावास  

अपन  सत्र न्यायाधीश पाटन श्रीष कैलाश शुक्ल की अदालत ने चरगवां थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड के आरोपी जम्मन पटेल को हत्या के आरोप में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई साथ ही जुर्माना भी लगाया। अभियोजन पक्ष के मुताबिक 9 अप्रैल 2021 को प्रीतम सिंह की पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के पुत्र कैलाश पटेल की रिपोर्ट पर धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया। प्रकरण की विवेचना निरीक्षक रीतेश पांडे द्वारा की गई। विवेचना उपरांत न्यायालय में चालान पेश किया गया। अभियोजन पक्ष की ओर से संदीप जैन विशेष लोक अभियोजक के द्वारा मामले में पैरवी की गई, जिनके तर्को से सहमत होकर न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुना दी। 

पिस्टल कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार

गढ़ा थाना अतंर्गत शारदा चौक में गत रात केजीएन बॉडी मेकर्स के पास पिस्टल खोसे खड़े एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 पिस्टल, २ कारतूस और एक बिना नंबर की बाईक जब्त की है। गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि    नया मोहल्ला बावली ओमती निवासी 25 वर्षीय साहिल यादव गत रात शारदा चौक में केजीएन बॉडी मेकर्स के पास पिस्टल खोंसे अपराध करने की नीयत से खड़ा था। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी साहिल यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 पिस्टल, 2 लोडेड कारतूस और  बिना नंबर की बाईक जब्त की है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा25 ,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला जांच में लिया है।  

1 जुलाई से मुंबई, जबलपुर के बीच सीधी उड़ान सेवा ….

 इंडिगो ने मुंबई और जबलपुर के बीच फिर से अपनी उड़ान सेवाओं का संचालन शुरू कर दिया है, जिससे इन शहरों के बीच सीधे कनेक्टिविटी बढ़ेगी। बताया गया है कि आगामी 01 जुलाई, से इन उड़ानों का दैनिक संचालन शुरू होगा, जिससे ग्राहकों को सुगम यात्रा के साथ कनेक्टिविटी के ज्यादा विकल्प प्राप्त होंगे। इंडिगो में हेड ग्लोबल सेल्स विनय मल्होत्रा ने कहा हमें मुंबई और जबलपुर के बीच अपनी दैनिक उड़ानें फिर से शुरू करने की खुशी है हम सीधी कनेक्टिविटी बढ़ाने और पहुँच का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं इन उड़ानों से खासकर व्यवसायिक यात्रियों को अतिरिक्त क्षमता और ज्यादा विकल्प प्राप्त हो सकेंगे, जिससे दोनों शहरों के बीच व्यापार के अवसर बढ़ेंगे। भारत के अग्रणी एयरलाईन के रूप में हम ग्राहकों को अपने विस्तृत 6 ई नेटवर्क द्वारा घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय स्थानों की सुगम कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि उन्हें यात्रा का किफायती, समयबद्ध और सुगम अनुभव प्राप्त हो सके।’’

Back to top button

You cannot copy content of this page