Advertisement
Advertisement
Jabalpur

अचानक जबलपुर आए शिवराज, हत्याकाण्ड का सीन रिक्रेट, पारा ४० पर थमा, मतगणना ती तैयारी जारी

रेलवे की मिलोनियम कालोनी हत्याकाण्ड में आरोपी मुकुल को पुलिस ने सात दिन की रिमांड पर लिया। शनिवार को पुलिस आरोपी को लेकर घटना स्थल पहुंची, जहां सीन रीक्रिएट किया गया। नौपते के आठवें दिन पारा थोड़ा थमा और 40 पर आ गया। मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप देने प्रशासन के दल बल के साथ कलेक्टर कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर आए यहां उन्होंने केन्द्र 40 पार सीटें आने पर अडिग विश्वास जताया। मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने उम्रक़ैद की सजा सुनाई। लार्डगंज पुलिस एक शातिर बाईक चोर को 5 बाईक के साथ पक़ड़ किया।

दोहरे हत्याकांड का सीन रीक्रिएट

रेलवे की मिलोनियम कालोनी हत्याकाण्ड में आरोपी मुकुल को पुलिस ने सात दिन की रिमांड पर लिया। शनिवार को पुलिस आरोपी को लेकर घटना स्थल पहुंची, जहां सीन रीक्रिएट किया गया।  पुलिस के साथ एफएसएल और एक्सपर्ट की टीम दोहरे हत्याकांड का सीन रीक्रिएट कराएगी। पुलिस यह समझने का प्रयास करेगी कि क्या हुआ, वैâसे हुआ, किसने प्रहार किया।  पुलिस का फोकस मजबूत केस डायरी बनाने पर है। गौरतलब है कि जबलपुर रेल मंडल में हेड क्लर्क राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 8 साल के बेटे तनिष्क विश्वकर्मा की सुनियोजित हत्या करने के बाद फरार हुआ प्रेमी जोड़ा 77 दिन के बाद पुलिस हिरासत में है। हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुकुल कुमार सिंह ने पुलिस को पूछताछ में स्वीकार किया है कि बदला लेने के लिए उसने प्रेमिका के पिता और भाई की हत्या की है। अब पुलिस आरोपी को 7 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

विज्ञापन

रेलवे क्वार्टर में लगी आग…

रेलवे क्वार्टर में शनिवार सुबह 9 बजे कचरे के ढेर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई।  रेलकर्मचारियों ने  रेलवे कंट्रोल को मैसेज कर अवगत कराया जहां रेलवे कंट्रोल द्वारा तुरंत नगर निगम के फायर अमले को सूचना देकर मौके पर दमकल की गाड़ी बुलवाई गई। जिससे आग पर काबू पाया जा सका। यह क्वार्टर मंडल रेल कार्यालय के समीप रेलवे कंट्रोल ऑफिस के पीछे बने हुये हैं।  आरपीएफ कंट्रोल से प्राप्त हुई सूचना के मुताबिक रेलवे कंट्रोल ऑफिस के पीछे बहुत समय से एक रेलवे क्वार्टर खाली पड़ा है। क्वार्टर के आसपास बहुत सारी सूखी पत्तियां और झाड़ियां इकट्ठी हो गई है। बताया जाता है कि इन्ही सूखी पत्तियों व झाड़ियों के बीच से अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं। रेलवे क्वार्टर में ही रहने वालों ने जब इस मंजर को देखा तो वे घबरा गए और पहले खुद ही आब बुझाने की कोशिश की लेकिन जब आग नहीं बुझी तो सीधे कंट्रोल को मैसेज करने के बाद फायर बिग्रेट को सूचना देकर बुला लिया गया है और आग बुझा दी गई। घटना सुबह ९ बजे की बताई जा रही है।

आठवें दिन भी पारा 40  डिग्री पर रहा

कल नौतपा की विदाई होने जा रही है। नौतपा के आठवें दिन मौसम शुष्क रहने से हवा में नमी घटी और पारे ने उछाल ली। पारा  40 डिग्री पर पहुंच गया। जबलपुर का अधिकतम तापमान 44.0 डिग्री सामान्य से 2 डिग्री अधिक दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सामान्य से 2 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। गत वर्ष आज के दिन अधिकतम तापमान 40.8 और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया था। प्रदेश में सबसे अधिक 47.1 डिग्री तापमान बिजावर (छत्तरपुर) नरसिंहपुर जिलें में दर्ज किया गया। पश्चिमी हवायें 4 से 5 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलीं। अगले २४ घंटों के दौरान जिले में कही कही गरज चमक के साथ पानी गिरने की संभावना है। 

मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह ने आज लोकसभा निर्वाचन के मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने जेएनकेव्हीव्ही का भ्रमण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, सभी एआरओ व संबंधित अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक मतगणना कक्ष में जाकर संपूर्ण व्यवस्थाओं को बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि 4 जून को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर में प्रात: 8 बजे से मतगणना प्रांरभ हो जायेगा। स्ट्रांग रूम प्रात: 6 बजे खोला जायेगा। गणना अभिकर्ता प्रात: 7 बजे के पूर्व अपना निर्धारित स्थान ग्रहण करना सुनिश्चित कर लें। 

विज्ञापन

प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतेगी भाजपाः पूर्व मुख्यमंत्री

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने यहां कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त नेतृत्व पर जनता का विश्वास अडिग है। देश में भाजपा की सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने दावा किया कि मप्र में भाजपा सभी 29 की 29 सीटे जीतेगी और एनडीए का आंकडा 400 के पार होगा। निजी प्रवास पर जबलपुर आए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सर्किट हाउस पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभास साहू, सहित अन्य स्थानीय नेता उपस्थित थे।   जबलपुर में निजी स्कूलों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर प्रदेश की मोहन सरकार और कलेक्टर दीपक सक्सेना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि गड़बड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी ही चािहए। 

मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को उम्रकैद

 अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमति निशा गुप्ता की अदालत ने पनागर के रामवार्ड स्टेशनके पास  निवासी कल्लू उर्फ सुनील कुमार को एक 5 साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में दोषी पाते हुए उम्र कैद की सजा सुना दी, साथ ही अर्थदंड भी लगाया। अभियोजन पक्ष के मुताबिक 20 जून 2021 को आरोपी कल्लू उर्फ सुनील कुमार ने एक पांच साल की मासूम बच्ची पर लैगिंक हमला किया। इस पर पनागर पुलिस ने   मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। मामलें की विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, इस मामलें की विवेचना पनागर थाने के एसआई आसमां परवीन ने की। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने इस मामलें को जघन्य सनसनीखेज अपराध की श्रेणी में चिन्हित की और विवेचक को सतत मार्गदर्शन दिया। मामले की विवेचना के बाद पुलिस ने वारंट संमस तामीली समय पर कराई और गवाहों को कोर्ट के समक्ष उपस्थित कराया। अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष अभियोजक स्मृतिलता बरकड़े ने पैरवी की, न्यायालय ने गवाहों और बयानों व सबूतों के मद्देनजर आरोपी को दोषी पाया और आरोपी को धारा 5(एम)/6 पाक्सो एक्ट में आजीवन कारावास एवं 5 हजार रुपये अर्थदण्ड, धारा 449 के तहत दस वर्ष सश्रम कारावास एवं 3 हजार रुपए अर्थदण्ड तथा धारा 342 के तहत 3 माह सश्रम कारावास का आदेश सुनाया।  

जमीन से बेदखल न करने हाईकोर्ट के निर्देश

भोपाल स्थित खेती की जमीन को सरकारी घोषित कर उसे अपने अधिपत्य में लेने के आदेश को एक याचिका के माध्यम से हाईकोर्ट में चुनोँती दी गई। याचिका पर सुनवाई करते हुए, जस्टिस विशाल धगट की एकलपीठ ने भोपाल कलेक्टर के आदेश को निरस्त करते हुए, निर्देशित किया कि याचिकाकर्ता को जमीन से बेदखल न किया जाये।

यह याचिका भोपाल निवासी साधना मिश्रा की ओर से दायर की गई। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से दलीलें देते हुए अधिवक्ता ओमप्रकाश मिश्रा ने न्यायालय को बताया कि,  8 दिसंबर 2023 को साधना मिश्रा ने राधेश्याम विश्वकर्मा से उचित मूल्य देकर 60 एकड खेती की जमीन खरीदी थी। राधेश्याम ने उक्त जमीन सरकार से पट्टे पर प्राप्त की थी, किन्तु गुमराह कर जमीन साधना को बेच दी। पटवारी व तहसीलदार की सूचना पर उक्त जमीन कलेक्टर ने पुनः सरकारी घोषित करते हुए अपने अधिपत्य में लेने के आदेश दे दिए थे। 

3 लाख की 5 बाइक सहित शातिर चोर गिरफ्तार….

लार्डगंज थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर की धरपकड़ करते हुए उसके कब्जे से चोरी की 5 मोटर सायकिलें जब्त की गईं। चोरी के जब्त वाहनों की कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही हैं। आरोपी के खिलाफ लर्डगंज में दों एवं गोरखपुर थाने में 1 प्रकरण दर्ज किया गया था। टीआई लार्डगंज हरिकिशन आटनेरे ने बताया कि एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन एएसपी शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना एवं एएसपी अपराध समर वर्मा तथा सीएसपी कोतवाली रीतेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की टीम द्वारा 1 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर 5 मोटर सायकिलें जब्त की गईं। उन्होंने बताया कि  विगत कुछ दिनों से गोलबाजार मे लगी प्रदर्शनी के बाहर से कुछ वाहन चोरी जाने की घटनायें हो रही थी। जिसे दृष्टिगत रखते हुये पतासाजी की जा रही थी। दौरान पतासाजी के क्राईम ब्रांच को एक युवक के वाहनों के पास संदिग्ध हालत मे खड़े होने की सूचना पर दबिश दी गई। जहॉ एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा दिखा। आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ  में अपना नाम पवन पटेल पिता सीताराम पटेल बताया। 22 वर्षीय युवक ने बताया कि वह पेट्रोल पंप के सामने शारदा चैक थाना गढ़ा में रहता हैं। थाने लाकर सघन पूछताछ में आरोपी ने स्वीकारा की करीब 20-22दिन पहले गोल बाजार मे लगी प्रदर्शनी के बाहर मेन रोड के किनारे से हार्नेट मोटर सायकिल क्रमांक एमपी २० एनजी ५४४७  एवं एक मोटर साइकिल डीलक्स एमपी १५ एन एम ०२५० को चुराया। इनके अलावा आरोपी ने ६ मई की रात छोटी लाइन गोरखपुर प्रदर्शनी के पास से मोटर सायकिल डीलक्स एमपी २० एनएन ३५२६ तथा दस पन्द्रह दिन पहले एक पैशन प्रो मोटर सायकिल एमपी १९ एमव्ही ७४०१ सतना में अस्पताल के सामने से तथा एक मोटर सायकिल डीलक्स एमपी ४९ एमटी ३३९९ खरया पेट्रोल पंप गोटेगाँव से चोरी की। आरोपी ने बताया कि उसने सभी मोटर साइकिल घर के पास नाला के किनारे छिपाकर रखना बताया आरोपी की निशादेही पर चुराई हुई मोटर सायकलें जब्त करते हुये आरोपी पवन पटेल के विरूद्ध धारा ४१(१-४) सी.आर.पी.सी /३७९ भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये थाना लार्डगज में २ मोटर सायकिलों के चोरी जाने की रिपोर्ट पर पजीबद्ध अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तारी किया गया। इसी तरह थाना गोरखपुर में एक अपराध में आरोपी की विधिवत गिरफ्तारी की गई। जिला सतना एवं नरसिंहपुर में भी आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज हैं जिसके संबंध में संबंधित थानों को सूचना दी गई हैं।

 रिश्वत लेने का आरोपी पटवारी निलंबित …..

 शहपुरा तहसील अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल पिपरिया कला में पदस्थ पटवारी अमित दुबे को विगत दिनों लोकायुक्त पुलिस द्वारा 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। उसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा भिटोनी ने अमित दुबे के निलंबन का आदेश जारी कर दिया। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय कानून गौ शाखा शहपुरा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री दुबे को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Back to top button

You cannot copy content of this page