Advertisement
Advertisement
National
Trending

अब केवल दाऊद को ही क्लीन चिट मिलना बाकी : राउत

-शिंदे गुट के रवींद्र वायकर को मिली राहत पर विपक्ष का हमला

मुंबई। महाराष्ट्र में रवींद्र वायकर को जमीन घोटाले में मुंबई पुलिस से क्लीन चिट मिल गई है। मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू ब्रांच ने क्लोजर रिपोर्ट जारी कर रवींद्र वायकर, उनकी पत्नी और करीबियों को राहत दे दी है। वायकर को जैसे ही क्लीन चिट देने का मामला सामने आया, वैसे ही विरोधी दल के नेता राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर टूट पड़े।

विज्ञापन

महाराष्ट्र में शिंदे गुट के सांसद रवींद्र वायकर को क्लीन चिट मिलने के बाद उद्धव गुट के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि अब दाऊद को क्लीन चिट मिलना बाकी है। संजय राउत ने कहा कि अब केवल दाऊद को ही क्लीन चिट मिलना बाकी रह गया है। उन्होंने दावा किया कि रवींद्र वायकर ने ईडी के डर से उद्धव ठाकरे को छोड़ा और शिंदे गुट में शामिल हो गए थे। राउत ने कहा कि हमारे लोगों के ख़िलाफ़ फर्जी मामले दर्ज़ किए जाते हैं और हम पर दबाव डालने का काम किया जाता है। इसमें कुछ लोग डर से उनके पास चले जाते हैं।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमला करते हुए राउत ने कहा कि वह भी डर से उनके साथ चले गए थे। बीजेपी को मानना चाहिए कि हमने डर पैदा करने के लिए इनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ किया है। राउत ने कहा कि ईओडब्ल्यू का कहना है कि वायकर के ख़िलाफ़ उन्होंने अधूरी जानकारी और गलतफ़हमी’ में मामला दर्ज़ किया था, तो गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को चाहिए कि वे ईओडब्ल्यू के उन अधिकारियों पर कार्रवाई करें।

वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि अब वायकर मामले पर ज्यादा बात करने का कोई मतलब नहीं है। हमें इस बात पता पहले ही चल गया था जब लोकसभा चुनाव से पहले वायकर दल बदल कर सत्तारूढ़ दल के साथ चले गए थे। पटोले ने कहा कि इसलिए इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है कि मुंबई पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट देते हुए फाइल बंद कर दी है।

विज्ञापन

बता दें मार्च, 2023 में रवींद्र वायकर उद्धव सेना में थे। तब बीजेपी नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने वायकर पर आरोप लगाया था कि जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक मार्ग स्थित मातोश्री आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स ट्रस्ट के नाम पर बीएमसी से जमीन ली थी। उसी जमीन पर वायकर पांच सितारा होटल बना रहे हैं। उसे रोकने की मांग सोमैया ने बीएमसी और राज्य सरकार से की थी। उस समय सोमैया ने इस मामले में 500 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था। सोमैया के आरोप के बाद बीएमसी ने वायकर को फरवरी 2023 में नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा था। सोमैया के आरोप का वायकर ने जवाब दिया। इस मामले की पूरी जांच ईओडब्ल्यू कर रहा था।

Back to top button

You cannot copy content of this page