National

मानवता शर्मसार…….दबंगों ने दलित दंपती को निर्वस्त्र कर पिटा…..फिर उसके चेहरे पर पेशाब की

मुजफ्फरपुर। बिहार मुजफ्फरपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया हैं, जहां गांव के ही दबंगों ने एक महादलित दंपती की निर्वस्त्र कर पिटाई की। इतना ही नहीं आरोप हैं कि दबंगों ने महिला के पति पर पेशाब भी कर दी हैं। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई हैं। मामला सिलौत विशुनपुर का है।

पीड़ित संजीत मांझी के अनुसार महादलित टोले में पड़ोसी की बेटी की शादी में बारात आनी थी। बाराती को आने में कोई कठिनाई नहीं हो, इसके लिए कीचड़ से सनी पगडंडी को टोला निवासियों ने मिट्टी डालकर चलने लायक बनाया था। इस विवाद को लेकर हमलावरों के साथ पहुंचे आरोपियों ने ब्रह्मस्थान पर बैठे पीड़ितों के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट कर चाकू से सिर पर हमला कर दिया।

वहीं, मौके पर पहुंची पीड़ित की पत्नी को भी अर्धनग्न कर मारपीट की। मारपीट की घटना में पीड़ित युवक ने दबंगों द्वारा मुंह में पेशाब करने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित की शोर पर ग्रामीणों को आते देख सभी दबंग सभी के घर में आग लगाकर जलाकर मार देने की धमकी देकर फरार हो गए। इस मामले में दंपती ने थाने में गांव के ही दबंग पिता-पुत्र को नामजद कर तीन अज्ञात हमलावरों पर प्राथमिकी दर्ज करावा दी है।

विज्ञापन

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page