Jabalpur

गली नम्बर 06 हुये हत्याकाण्ड से मक्का नगर में पसरा मातम

नया मोहल्ला का तमन्ना कुरैशी हत्याकाण्ड अभी लोग भूल नहीं पाए थे कि मक्का नगर में अरहान की हत्या कर दी गई। नया मोहल्ला हत्याकाण्ड में भी आरोपी और पीड़ित कम उम्र थे। मक्का नगर हत्याकाण्ड में भी आरोपी और पीड़ित कम उम्र हैं।

मक्का नगर में पड़ोसियों के बीच चला आ रहा विवाद दर्दनाक और खौफनाक मोड़ पर आकर खत्म हुआ। यहां एक पड़ोसी का बच्चा कब्र में चला जाएगा। दूसरे पड़ोसी के बच्चे अपराधी बनकर फरार हो जाएंगे।

विज्ञापन

हनुमानताल थाना क्षेत्र के मक्का नगर में हत्या की वारदात सामने आई। जहां पड़ोसी ने पड़ोसी पर पुरानी रंजिश पर हुई मामूली कहा सुनी के बाद चाकू से हमला कर अरहान की हत्या कर दी गई। चाकू के वार से घायल युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची हनुमानताल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के नाम शादाब और नौशाद बताया जा रहा है। दोनों पड़ोसी हैं।

हनुमानताल पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में मृतक की मां अमीना बेगम ने बताया कि उनका बेटा अरहान अफ्तार के बाद घर के बाहर खड़ा था, उसी वक्त आरोपी शादाब मंसूरी आया और बाहर कैसे खड़ा है कहकर झगड़ा करने लगा। विवाद से बचने के लिए बेटा अनानुद्दीन घर के अंदर आ गया। कुछ देर बाद शादाब मंसूरी और नौसाद खान वापस आए और अचानक अनानुद्दीन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में बेटे अनानुद्दीन को गंभीर चोटें आईं, अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में बेटे की मौत हो गई। मृतक के भाई फरहान का कहना है कि आरोपियों से उनका पुराना विवाद चल रहा था, जिसके चलते इस हमले को अंजाम दिया गया।

वार्ड में अफसोस की लहर

क्षेत्रीय पार्षद कलीम खान बताया दोनों पड़ोसियों के लम्बे समय से छोटी छोटी बात को लेकर विवाद होता रहा है। कई बार उन्होंने भी मध्यस्था कर दोनों के विवाद सुलझाए हैं। कलीम ने कहा घटना दुखद है और पूरे वार्ड में अफसोस की लहर है।

Back to top button

You cannot copy content of this page