जबलपुर में बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप, सिहोरा के बाद कुंडम में बिगड़े हालात
24 घंटे में 9 नये मरीज सामने आए

जबलपुर। जिले के ग्रामीण इलाकों में डायरिया का प्रकोप पैâल रहा है। पहले जहां बस एक क्षेत्र शिकायत सामने आ रही थी, वहीं अब कुंडम, बघराजी से लेकर पाटन तक डायरिया के मामले में सामने आ रहे हैं। अब तक करीब कुल 4 दर्जन मामले सामने आ चुके हैं। जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के लिये एडवायजरी जारी की है। वहीं सीएमएचओ कार्यालय का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है। सबसे खराब स्थिति कुंडम की हार्डी पानी ग्राम पंचायत की है। यहां 1 व्यक्ति की डायरशि से मौत हो चुकी है। वहीं बीते 24 घंटे में 9 नये मरीज सामने आए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले सिहोरा के भंडारा गांव में भी एक व्यक्ति की मौत डायरिया से हुई थी।
बताया जा रहा है कि यह वो आंकड़े हैं जो रिकार्र्ड में आ पाए। दावा किया जा रहा है कि जमीनी स्थिति और अधिक विकराल है। जो मरीज अस्पताल या स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचे ही नहीं, उनका आंकड़ा किसी को नहीं पता। एक सर्वे के अनुसार आधा दर्जन से अधिक मौत हो चुकी है और एक सैंकड़ा से अधिक डायरिया के मरीज अब भी एक्टिव हैं। वहीं जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश और जलप्लावन के हालात बने हैं। उससे स्थिति और अधिक विकराल होने की संभावना बढ़ रही है।
लगातार हो रही हैं मौतें
गौरतलब है कि दो सप्ताह पूर्व भी डायरिया से एक महिला और दो साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि करीब एक दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं उसके पहले इससे पहले ४ जुलाई को जबलपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। यह घटनाएं सिहोरा भंडार गांव की थी। जिसके बाद गांव के पंचायत भवन में अस्थाई अस्पताल बनाया गया थ। वहीं गांव में घर-घर जाकर सर्वे कार्य भी किया गया। जिसके बाद स्थिति यहां कंट्रोल में आई थी। लेकिन यही हाल अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने मिल रहा है।
हरकत में स्वास्थ्य विभाग
हालांकी जिन गांवों से डायरिया की शिकायत सामने आ रही है, वहां जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीएलओ की टीम भेजी जा रही है। वहीं स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जा रहे हैं। जागरुकता के लिये विशेष एडवायजरी जारी की गई। जिसे सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचारित किया जा रहा है।