Advertisement
Jabalpur

अघोषित बिजली कटौती को लेकर काग्रेंस ने घेरा मिशन कंम्पाउड

पूर्व विधानसभा अतंर्गत मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र के लाल बहादुी शास्त्री वार्ड, ठक्करग्राम वार्ड, संजय गांधी वार्ड, रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड आदि मे हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध मे क्षेत्रवासियो व काग्रेस कार्यकताओ ने विधायक लखन घनघोरिया शहर काग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा पार्षद गुलाम हुसैन के नेतृत्व में मंगलवार को मिशन कंम्पाउड के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा।

जिसमे विधायक लखन घनघोरिया ने विघुत मंडल पर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। तो वही नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने स्मार्ट मीटर के नाम पर जारी लूट पर विघुत मंडल को घेरा। विघुत प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए गुलाम हुसैन ने बताया की विघुत मंडल व्दारा निरंतर मुस्लिम बहुल्य वार्डो मे पक्षपात पूर्ण तरीके से अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। हालत इतनी खराब है की इन इलाको की स्थिति शहर के अन्य ग्रामीण इलाको से भी ज्यादा खराब हो चुकी है। स्थिति यह है कि यदि थोडी सी बरसात मे शार्टसर्किट या किसी अन्य कारण से इलाको मे बिजली सेवा मे बाधा आ रही है तो निरंतर शिकायतो के बाद भी विघुत मंडल इन पर कई कई दिनो तक कोई ध्यान नही दे रहा है जिस कारण लोग कई कई दिनो तक बगैर बिजली के रहने के लिए मजबूर है।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

पार्षद गुलाम हुसैन ने आगे बताया की इन इलाको मे अधिकांश ट्रासफार्मर खराब हो चुके है जिन्हे सुधारने या बदलने की आवश्यकता है तो वही कई इलाको मे पूरी की पूरी केबल लाईन क्षतिग्रस्त है। इन सारे बिंदुओ से बार बार विघुत मंडल को अवगत कराया गया तथा इनमे सुधार की मांग की गई परंतु विघुत मंडल ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया यही कारण है की क्षेत्रवासियो ने आज स्थानीय पार्षदो, व विधायक के साथ मिशन कम्पाउंड का घेराव किया तथा मागं पूरी ने हाने पर उग्र आदोंलन की भी चेतावनी दी ।

एसई संजय अरोरा ने ज्ञापन लेते हुए समस्त समस्याओ को लेकर जल्द समाधान करने तथा स्मार्ट मीटर के कारण जिन लोगो के अधिक बिजली बिल आए है उनकी समस्याओ की सुनवाई व हल करने हेतु प्रभावित इलाको मे शिविर लगवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, पार्षद अख्तर असांरी, पार्षद याकूब अंसारी, पार्षद गुडडु नबी, पूर्व पार्षद ताहिर अली, पार्षद वकील अंसारी, आबिद मंसूरी, हामिद मंसूरी, आशिफ इकबाल, रिजवान अली कोटी, शेख फारूक, गुलाम जिलानी, तौसीफ चंकी, इमरान,शाहरूख,टीपू सुल्तान,गोलू आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन

Saif Mansoori

सैफ मंसूरी जबलपुर के युवा पत्रकार हैं। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में पत्रकारिता में शोधकर्ता हैं। वर्तमान में बाज़ मीडिया में डेस्क रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हैं। राष्ट्रीय राजनीति में विशेष रुचि है।
Back to top button

You cannot copy content of this page