JabalpurMadhya Pradesh

जबलपुर न्यूज : घमापुर में युवक को लगी गोली, गोराबाजार में कार ने कुचला, माढ़ोताल में करंट तो गोहलपुर में शराब से मौत

जबलपुर में अलग अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे में जबलपुर में अलग अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र की है, जहां दो पक्षों की बीच हो रहे विवाद की भेंट एक मासूम युवक चढ़ गया। रास्ते से गुजरते हुये उसे गोली लगी और अस्पताल आते आते उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना गोराबाजार थाना अतंर्गत अनंततारा की है। जहां एक अज्ञात कार ने एक बाईक में सामने से टक्कर मार दी, जिससे बाईक चालक की मौत हो गई। तीसरी घटना में माढ़ोताल थाना अतंर्गत खजरी खिरिया स्थित एक खेत में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं चौथा मामला गोहलपुर का है जहां गोहलपुर थाना अतंर्गत भोला नगर में अत्यधिक शराब के सेवन करने से एक युवक की मौत हो गई।

घमापुर में बेगुनाह युवक मरा

घुमापुर थाना प्रभारी सतीश अंधवान ने बताया, चांदमारी निवासी 32 वर्षीय राकेश गोटिया रात में अपने दोस्तों के साथ बाइक से जा रहा था. बाइक राकेश चला रहा था. नवीन दुर्गा मंदिर के पास बीच सड़क पर यश, अनमोल का करण और शिवा का किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. दोनों पक्ष बीच पथराव हो रहा था. यश के पास पिस्टल थी. विवाद होते देख कुछ देर के लिए राकेश ने बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी. काफी देर तक दोनों पक्षों का विवाद होता रहा, तो राकेश साइड से बाइक निकालने लगा. इसी दौरान अचानक उनके ऊपर पथराव होने लगा. जैसे-तैसे बचते हुए आगे बढ़े ही थे कि राकेश के सिर पर गोली लग गई. इससे तीनों बाइक समेत गिर गए. राकेश के सिर से खून निकलते देख शुभम और सन्नी उसे जिला अस्पताल ले गए. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सीएसपी राजेश कुमार राठौर का कहना है कि सन्नी गोटिया की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या और बलवा का मामला दर्ज किया है. आरोपियों को पकडने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पोस्टमॉर्टम के बाद शुक्रवार को शव परिजन को सौंप दिया गया।

थाने का हुआ घेराव

राकेश गोटिया की हत्या को लेकर पूर्व मंत्री अंचल सोनकर सहित सैकड़ों लोगों ने घमापुर थाने का घेराव किया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूर्व मंत्री का कहना है कि यहां पर अपराधी खुलेआम लोगों की हत्या कर रहे हैं और पुलिस मौन बैठी हुई है. घमापुर थाना पुलिस का कहना है कि राकेश गोटिया हत्या मामले में एक आरोपी शिवा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.

विज्ञापन

कार की टक्कर से बाईक चालक की मौत

गोराबाजार थाना अतंर्गत अनंततारा के पास एक अज्ञात कार ने एक बाईक में सामने से टक्कर मार दी, जिससे बाईक चालक की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामलें की जांच कर रही है। गोराबाजार पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार खेरमाई मंदिर के पास विस्थापित बस्ती फेस नंबर 2 तिलहरी निवासी 22 वर्षीय मोहित कोरी की सदर चौपाटी में मोबाइल की दुकान है और उसके चचेरे भाई लवकुश कोरी और रामलाल कोरी सदर मे चायनीज की दुकान लगाते है। गत दिवस तीनों अपनी दुकान बंद कर अपनी अपनी बाईक से अपने घर तिलहरी जा रहे थे। मोहित कोरी अपनी बाईक क्रमांक एमपी 54 एमडी 0632 में आगे चल रहा था और उसके दोनों चचेरे भाई उसके पीछे चल रहे थे। जैसे ही तीनों अनंततारा के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही एक अज्ञात सफेद कार के चालक ने मोहित की बाईक में सामने से टक्कर मार दी, जिससे मोहित बाईक सहित नीचे गिरकर घायल हो गया और उसके सिर, मुंह व चेहरे पर चोटें आ गई। चचेरे भाई लवकुश और रामलाल ने मोहित को उपचार के लिए मेडीकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मोहित कोरी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। अज्ञात कार चालक फरार है।

करंट लगने से युवक की मौत

माढ़ोताल थाना अतंर्गत खजरी खिरिया स्थित एक खेत में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामलें की जांच कर रही है।  माढ़ोताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार खजरी खिरिया माढ़ोताल निवासी 40 वर्षीय राकेश पटेल को शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे खजरी खिरिया खेत पर काम करते समय करंट लगने के कारण भाई आशीष पटेल द्वारा इलाज के लिए मेडीकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टर ने चैक कर सुबह 11 बजे राकेश पटेल को मृत घोषित कर दिया।  पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। 

गोहलपुर में अधिक शराब पीने से युवक की मौत

गोहलपुर थाना अतंर्गत भोला नगर में अत्यधिक शराब के सेवन करने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामलें की जांच कर रही है। गोहलपुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोलानगर झुग्गी झोपड़ी निवासी 19 वर्षीय शिवानी उइके का पति सोनू पटेल 6 माह से उसे मायके में छोड़कर मझौली ग्राम खबरा में अलग रह रहा था। गत शाम लगभग 7.30 बजे पित सोनू पटेल अत्यधिक शराब पीकर अपनी पत्नी के पास आया और पूरी रात बड़बड़ाता रहा। सुबह लगभग 8 बजे चाय, पानी पीकर खाना मांगते हुए फिर सो गया। उसकी पत्नी शिवानी ने सुबह लगभग 8.30 बजे उसे खाना देने के लिए उठाया तो वह नहीं उठा। अत्यधिक शराब के सेवन से सोनू पटेल की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।   

Back to top button

You cannot copy content of this page