Dunia
इस्माइल हानिया की शहादत के बाद याहया सिनवार बने हमास के नए चीफ
सिनवार इजराइल की हिट लिस्ट में सबसे ऊपर हैं

हमास चीफ इस्माइल हानिया की शहादत के बाद हमास ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि अब याहया सिनवार उसके नए प्रमुख होंगे. पिछले सप्ताह तेहरान में इस्माइल हनिया की हत्या के बाद से ये सर्वोच्च पद खाली था. 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में हुए हमले में सिनवार को ही सूत्रधार माना जाता है.
सिनवार 62 वर्ष के हैं और उन्हें लगातार चार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. उन्हें 2011 में इजराइली जेल से रिहा किया गया था. हालांकि इसके बाद वो हमास का नेतृत्व करते हुए एक प्रभावशाली पद पर पहुंच गए हैं. सिनवार ही वार्ता और युद्ध विराम का के फैसले लेते हैं. सिनवार इजराइल की हिट लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. अब हमास के हर फैसले पर अंतिम मुहर उन्हीं की होगी.
Baz Media WhatsApp Group
Join Now
सिनवार ने हमास की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने के लिए काफी काम किया है.