Advertisement
Jabalpur

जस्टिस सिद्दीकी फाउंडेशन ने बहोराबाग में शुरु की निशुल्क कोचिंग क्लासेज, गरीब बच्चों को मिलेगा फायदा

इल्म को आम करने के मिशन पर सालों से काम करती जस्टिस एम. एस.सिद्दीकी फाउंडेशन ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के जरूरतमंद और काबिल छात्रों के लिये निशुल्क कोचिंग सेंटर की शुरुआत की। उम्मीद की जा रही है कि फाउंडेशन का सेंटर आने वाले दिनों दर्जनों बच्चों के रौशन मुस्तकबिल में नुमाया किरदार अदा करेगा।

जस्टिस एम. एस.सिद्दीकी फाउंडेशन की निशुल्क कोचिंग की दूसरी शाखा का शुभारंभ बहोराबाग में लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू द्वारा फीता काटकर किया गया। गौरतलब है कि जस्टिस एम एस ए सिद्दीकी फाउंडेशन के द्वारा गरीब और जरूरत मंद बच्चों के नि:शुल्क कोचिंग चलाई जाती है। फाउंडेशन की एक कोचिंग सेंटर बिलहरी क्षेत्र में विगत 6 माह से संचालित किया जा रहा है। यह फाउंडेशन का दूसरा कोचिंग सेंटर है, जिसका शुभारंभ शनिवार को किया गया।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

फाउंडेशन के सचिव एस.ए. सिद्दीकी ने बताया विगत 8 जून 2024 को शाहीन बाग में आयोजित बच्चों के सम्मान समारोह में फाउंडेशन के द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि निकट भविष्य में इसी क्षेत्र में गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए परीक्षा की तैयारी के लिये एक नि:शुल्क कोचिंग सेंटर खोला जाएगा। जिस का शुभारंभ हो गया है।

पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर संजय साहू ने यहां कहा इस बात की जरूरत है कि बच्चे इस कोचिंग सेंटर का लाभ उठाएं। अपनी पूरी ताकत और ऊर्जा के साथ सब कुछ भूल कर परीक्षा की तैयारी करें, वो जरूर कामयाब होंगे।

जस्टिस सिद्दीकी फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट राशिद सुहैल सिद्दीकी ने कहा, इस कोचिंग सेंटर में पढ़ाने के लिए बेहतरीन शिक्षकों को आमंत्रित किया गया जो अपनी पूर्ण निष्ठा लगन और ईमानदारी से आप को सफलता दिलाने में सहयोग करेंगे।

विज्ञापन

इस दौरान सदस्य अब्दुल सत्तार साहब मन्नान साहब सादिक खान साहब आकिब परवेज साहब मुमताज़ अंसारी हाजी रशीद साहब याशीन खान मोहम्मद नूरउल्लाह खान साहब शाहिद अली साहब फजायल अंसारी गुलाम अंबिया अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Back to top button

You cannot copy content of this page