Advertisement
Advertisement
Jabalpur

रादुविवि कुलगुरु कार्यालय में हंगामा, कर्मचारी बिफरे, कुलगुरु तमतमाए

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बुधवार को कर्मचारियों और कुलगुरु के बीच जमकर तकरार हो गई। कर्मचारियों के आरोपों से बिफरे कुलगुरु यहां तक कह गए कि वे इस्तीफा दे देंगे लेकिन दबाव में काम नहीं करेंगे। बहुत देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। बताया गया है कि बुधवार की सुबह ११.३० बजे के लगभग अचानक काफी बड़ी संख्या में कर्मचारी नारेबाजी करते हुए कुलगुरु डॉ.राजेश वर्मा के कार्यालय जा पहुंचे। कर्मचारियों का आरोप था कि कुलगुरू द्वारा फाइलों को समय पर हस्ताक्षर नहीं करने के चलते परेशानी हो रही है। अस्वस्थ कर्मचारियों तक की फाइलें महीनों कुलगुरू कार्यालय में पड़ी रहती है। उनका आरोप था कि पिछले दिनों इसी लेट लतीफी के चलते एक कर्मचारी की जान तक चली गई। बहुत देर तक कर्मचारी कुलगुरु कार्यालय में हंगामा करते रहे।

सूत्रों की मानें तो कर्मचारियों के आरोपों से कुलगुरू प्रो. वर्मा काफी आक्रोशित हो गए। इस घटनाक्रम से यह बात साफ हो गई है कि रादुविवि में कर्मचारियों के दो गुट खड़े हो गए। एक कुलगुरु के साथ खड़ा नजर आता तो एक कुलगुरु के खिलाफ मुखर हो जाता। इस घटनाक्रम के बाद कर्मचारियों में बड़े आंदोलन की तैयारी हो गई।

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page