‘रफत लुकमान अंसारी’ ने रचा इतिहास, रीजनल में जीते दो गोल्ड मेडल, नेशनल्स के लिये हुईं क्वालिफाई
रीजनल टूर्नामेंट में 2 गोल्ड मेडल जीतने में वाली रफत लुकमान अंसारी ने नेशनल्स में क्वालिफाई कर लिया
ICSE मीडियम की बेहतरीन स्टूडेंट, नेशनल लेवल खिलाड़ी, मां बाप की आंखों की ठंडक…. इन सभी खूबियों को अगर एक शब्द में बयान करना हो.. तो कहा जा सकता है… ‘रफत लुकमान अंसारी’ ।
मौलाना आजाद वार्ड के सुलेमानी मस्जिद के पास रहने वाली, सेंट जेवियर्स में पढ़ने वाली, स्केटिंग जैसे मुश्किल तरीन स्पोर्टस में वर्ल्ड क्लास प्रदर्शन करने वाली, समाजसेवी लुकमान अंसारी की बेटी रफत लुकमान अंसारी की चर्चा आज हर खास ओ आम की जुबान पर है।
कुछ दिनों पूर्व हुये CISCE के रीजनल रीजनल टूर्नामेंट में 2 गोल्ड मेडल जीतने में वाली रफत लुकमान अंसारी ने नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब रफत का लक्ष्य सितम्बर में मुम्बई होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने का है।
सीआईएससीई के रीजनल स्पोटर्स टूर्नामेंट में रफत ने 1 हजार मीटर रिंग स्केटिंग और 3 किलोमीटर लम्बी रोडवेज स्केटिंग प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। दोनों ही सेगमेंट में रफत अंसारी ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके साथ Mumbai में सितम्बर में होने वाले नेशनल टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया। अब रिफत सितम्बर में नेशनल्स खेंलेंगी। सबकी दुआ और उम्मीद है कि रफत मुंबई में नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल हासिल करके अपने घर, समाज और शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करेंगी।
बेमिसाल स्टूडेंट
रफत, सेंट जेवीयर्स स्कूल में 10 क्लास की छात्रा हैं। रफत ने आईसीएसई बोर्ड से 9 क्लास भी फर्स्ट डिवीजन के साथ पास की है। वहीं 10 बोर्ड के लिये भी पूरी मेहनत कर रही है।
खेल चुकी है नेशल्स
रफत स्केटिंग का नेशनल्स टूर्नामेंट खेल चुकी हैं। जहां उन्होंने देश भर के बच्चों को कड़ी टक्कर दी थी और चौथा स्थान हासिल किया था। जिसके बाद से रफत लगातार मेहनत कर रही है। रीजनल में 2 गोल्ड के बाद अब रफत की नजर नेशनल्स में 2 गोल्ड मेडल जीतने पर है। सबकी उम्मीद और दुआ यही है कि रफत यह कामयाबी जरूर हासिल करेंगी।
बनना है IAS आफिसर
रफत का कैरियर goal आईएएस आफिसर बनने का है। रफत यूपीएससी की परीक्षा देकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। रफत का सपना है कि वो कलेक्टर बनें, गरीबी और अशिक्षा को दूर करने के लिये काम करें।
दीनी तालीम में भी आगे
रफत का शुमार एक आदर्श स्टूडेंट में होता है। रफत जहां अंग्रेजी और साइंस में आगे हैं। वहीं कुरआन का भी मुताअला करती हैं, नमाजें भी पढ़ती हैं। पढ़ाई से समय निकालकर दीनी की किताबें पढ़ना रफत की सबसे प्यारी हॉबी है।