Jabalpur

हम सब मिलकर बाल गंगाधर तिलक वार्ड को शहर का नम्बर वन वार्ड बनाएंगेः गुड्डू नबी

बालगंगाधर तिलक वार्ड स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम

बाल गंगाधर तिलक वार्ड के पार्षद कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पार्षद शगुफ्ता गुड्डू उस्मानी और कांग्रेस नेता गुड्डू उस्मानी ने कहा…

जश्ने आजादी के मौके पर पार्षद कार्यलय में ध्वजारोहण किया गया। जिसके बाद मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान महेश चौधरा, तौफीक खान, सुरेश वधावन, एडवोकेट सादुल्लाह उस्मानी, महफूज खान, अशरफ खान सिरजी, नसीम खान रऊफ, रिजवी राजकुमार यादव, अमीन खान, हाशिम खान, फहीम खान, शशांक यादव, बिट्टू सहित जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।

Advertisement

यहां कांग्रेस नेता गुड्डू नबी उस्मानी ने कहा, हमें यह आजादी 2 सदी की कुरबानी के नतीजे में मिली है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस आजादी की कद्रो कीमत जानें। हम इस आजादी का सम्मान करें। जंगे आजादी में कुरबानी देने वाले हमारे बुजुर्गों को सच्ची खिराजे अकीदत यही होगी कि हम संविधान और कानून के दायरे में रहें। संविधान की रक्षा के लिये हर संभव कुरबानी देने के लिये तैयार रहें।

Back to top button

You cannot copy content of this page