Dunia

Gaza Updates : फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 40  हजार पहुंचा, 18 लाख लोग पूरी तरह बेघर

आज की पीढी सदी के सबसे खौफनाक कत्लेआम की गवाह बन रही है। स्कूल, अस्पताल, घर हर जगह लोगों को चुन चुन कर मारा जा रहा है। आज इजरायल द्वारा फलस्तीन में जारी कतलेआम में मरने वालों का आंकड़ा 40 हजार पार गया। वहीं  वहीं गाजा पर इजराइली हमलों में अब तक 90 हजार से ज्यादा लोग अजीवन अपाहिज हो चुके हैं। हालांकी कई एजेंसियों का दावा है कि मरने वालों की संख्या 70 हजार के पार है। क्योंकि वो शव नहीं गिने गये हैं जो मलबों में दबे हैं।  इजरायली कतलेआम की वजह से 18 लाख लोग अपना घर छोड़ चुके हैं।

5 लाख लोगों पर भुखमरी का संकट

जंग की वजह से गाजा में मानवीय संकट खड़ा हो गया है। इजराइली हमलों की मार झेल रहे गाजा के नागरिकों के सामने भुखमरी की समस्या पैदा हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक गाजा के लगभग 5 लाख लोगो को आने वाले महीनों में खाद्य संकट का सामना करना पड़ेगा। ये आंकड़ा गाजा की कुल आबादी का लगभग एक चौथाई हिस्सा है।

गाजा में सीजफायर के लिए कतर में बातचीत

इजराइल- हमास के बीच सीजफायर और बंधकों की अदला-बदली के लिए कतर में 15 अगस्त से बातचीत शुरू हो गई है। ये बातचीत तीन दिन चलेगी। इस सीजफायर डील में इजराइल के अलावा कतर, अमेरिका और मिस्त्र के नेताओं ने हिस्सा लिया। हमास का कोई भी प्रतिनिधि इस बातचीत में शामिल नहीं हुआ। इस डील के लिए पिछले दो महीने से ज्यादा समय से कोशिश चल रही थी। डील के तहत गाजा में ३ फेज में सीजफायर लागू करने का प्लान है। इस प्लान के मुताबिक हमास 7 अक्टूबर को बंधक बनाए कुछ लोगों को रिहा करेगा। साथ ही इजराइली सेना गाजा के इलाके से पीछे हटेगी। इसके अलावा इजराइल की जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा।

विज्ञापन

इजराइल पर ईरानी हमले का खतरा

पिछले महीने 31 जुलाई को ईरान में हमास चीफ हानियेह की मौत के बाद से इजराइल पर ईरानी हमले का खतरा मंडरा रहा है। ईरान ने हानियेह की मौत के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामनेई ने इजराइल से बदला लेने का आदेश दिया था। इजराइल पर ईरानी हमले की बढ़ती आशंका के कारण अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में पनडुब्बियों और युद्धपोतों को तैनात कर दिया है। वहीं अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी समेत 5 देशों के प्रमुख नेताओं की तरफ से जारी किए गए संयुक्त बयान में ईरान से इजराइल के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए कहा है।   

Back to top button

You cannot copy content of this page