सदर की घटना से संस्कारधानी शर्मसार, कांग्रेस पार्षद दल ने की कार्यवाही की मांग

सदर में जो कुछ हुआ उसका विरोध हर शहरवासी को करना चाहिये। क्योंकि आज यह हिन्दु मुस्लिम कर रहें हैं, कल अगड़ा पिछड़ा करेंगे। फिर यह स्वर्ण और अनुसूचित जनजाती जनजाती के बीच खाई पैदा करेंगे। यह बात कांग्रेस पार्षद दल के सचेतक आयोध्या तिवारी ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कही।
नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने यहां कहा कि ‘सदर में जुलूस के दौरान एक धर्म और एक धर्म के मानने वालों के लिये कुछ असमाजिक तत्वों ने लाउस्पीकर पर जिस तरह के शब्द और गालियां इस्तेमाल की हैं। उससे पूरी संस्कारधानी शर्मसार है। हमने कलेक्टर महोदय और पुलिस अधीक्षक के नाम आज ज्ञापन सौंपा है। जांच और कार्यवाही की मांग की है। यदि कार्यवाही नहीं होती है तो कांग्रेस पार्षद दल सड़क पर उतरेगा।

कांग्रेस पार्षद दल ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर जबलपुर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें गत दिवस सदर के वायरल वीडियो की जांच और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई।
इस दौरान पार्षद अमरीष मिश्रा, आयोध्या तिवारी, अख्तर अंसारी, सैय्यद ताहिर अली, शफीक हीरा, गुलाम हुसैन, याकूब अंसारी आदि उपस्थित रहे।
ज्ञापन में कहा है किया गया है की गत दिवस सदर की जामा मस्जिद के सामने निकाले गये जुलूस में डीजे और लाउड स्पीकर पर धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ नारे लगाए गये। वहीं क्षेत्रीय जनों को नाम ले लेकर गंदी गालियां पर लाउड स्पीकर पर दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें आरोपियों के नारे, गालियां, स्थान और चेहरे सभी स्पष्ट सुनाई और दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस पार्षदों ने इसे शहर की फिजा खराब करने की सुनियोजित कोशिश बताते हुये आरोपियों पर ठोस कार्यवाही की मांग की है। जिससे भविष्य में शहर की अमन सलामती की फिजा खराब करने की कोई हिम्मत न करे।
सैय्यद ताहिर अली ने कहा कि विगत दिवस सदर में जामा मस्जिद के सामने घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला गया। जुलूस में नारे लगाने और गाली देने वालों के चेहरे साफ तौर दिखाई दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग हत्यार लहराते हुये भी दिख रहे। वीडियो में जुलूस में शामिल तत्व क्षेत्रीय दुकानदारो को नाम लेकर लाउडस्पीकर पर गाली देते हुये साफ देखे जा सकते हैं।
गुड्डू नबी उस्मानी ने कहा कि सदर में जो कुछ किया गया वो दर्शाता है कि साम्प्रदायिक तत्वों के हौसले कितने बुलंद हैं कि वो लाउड स्पीकर पर धार्मिक गालियां दे रहे हैं, उसका वीडियो भी बना रहे हैं और पोस्ट भी कर रहे हैं। ऐसे तत्वों पर कार्यवाही आवश्यक है वर्ना यह आने वाले दिनों इससे आगे बढ़कर कृत्य करेंगे और शहर की अमन सलामती की फिजा खराब करेंगे।