Advertisement
Advertisement
Madhya PradeshNational

शाने ए रिसालत में होती गुस्ताखी और बुल्डोजर कार्यवाही के खिलाफ MIM इंदौर ने छेड़ा अभियान

इंदौर। आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन इंदौर इकाई ने मध्य प्रदेश में मुसलमानों के खिलाफ बढ़ती हिंसा, बुल्डोजर कार्यवाही और शान ए रसूल (सल्ल.) में होती गुस्ताखी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरु किया गया है। इंदौर के मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में यह अभियान चलाया जाएगा, जिसके बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन के साथ संभाग कमिश्नर को सौंपा जाएगा।

आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कोर कमेटी सदस्य असलम खान ने बताया कि देश और प्रदेश में लगातार हजरत मोहम्मद सल्ल अलैहे वसल्लम की शान में गस्ताखी के मामले सामने आ रहे हैं। सरकार की जिम्मेदारी है कि वो एसी जहरीली मानसिकता वालों पर कार्यवाही करे। लेकिन सरकार कार्यवाही के बजाए इन लोगों को संरक्षण दे रही है वहीं दूसरी तरफ कानून और संविधान से ऊपर जाकर मुसलमानों के घर बुल्डोजर से तोड़े जा रही हैं।

विज्ञापन

एमएमआईएम के इंदौर महासचिव शेख शहजाद ने कहा, ऐसे हालात आज मुसलमान अपने आपको असुरक्षित मससूस कर रहा है। इंदौर के मुसलमानों का दर्द संविधान के दायरे में राष्ट्रीयपति महोदय तक पहुंचाने के लिये हस्ताक्षर अभियान शुरु किया गया है।

मजलिस नेता आरिफ पटेल और फारूख शेख ने बताया बीजेपी सरकार में हो रही अंवैधानिक बल्डोजल कार्यवाही को रोकने और शान ए रिसालत सल्ल में गुस्ताखी करने वालों पर कार्यवाही की मांग को लेकर इंदौर के मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के समापन पर सभी हस्ताक्षर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन के रूप में संभागायुक्त को सौंपे जाएंगे।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page