प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद से कहा, “मुसलमानों के खिलाफ सूनियोजित तरीके से बढाई जा रही नफरत और हिंसा”

… देश और प्रदेश में मुसलमानों के खिलाफ सूनियोजित तरीके से नफरत और हिंसा बढाई जा रही है. उस नफरत को रोकने के बजाए भाजपा शासित राज्य सरकारें उसे संरक्षित करती नजर आ रही हैं. आज भाजपा शासित राज्य सरकारों के बीच खुद को सबसे बडी मुस्लिम विरोधी पार्टी साबित करने की होड लगी हुई है. बेगुनाह जेल भेजे जा रहे हैं, लोगों के मकान गिराए जा रहे हैं, देश में संविधान राज की जगह बुल्डोजर राज थोपा जा रहा है. जिससे संविधान और कानून में यकीन रखने वाला हर देश वासी चिंतित है.
यह बात प्रतिनिधि मंडल ने राज्य सभा सांसद और वरिष्ठ वकील श्री विवेक तन्खा से कही.

मुफ्ती ए आजम मध्य प्रदेश मौलाना मुशाहिद रजा कादरी की कयादत और विधायक लखन घनघोरिया की रहनुमाई में सोमवार को एक प्रतिनिधि मंडल श्री तन्खा से मिला. यहां भाजपा सरकारों की संविधान विरोधी नीतियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने आग्रह किया गया।
जिसपर श्री तन्खा ने आश्वस्त किया की सुप्रीम कोर्ट के साथ हाईकोर्ट में भी याचिका दायर कर इस विषय को उठाया जाएगा।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हाजी कदीर सोनी , नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा लोकसभा प्रत्याशी रहे दिनेश यादव, नगर निगम प्रतिपक्ष नेता अमरीश मिश्रा , राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सैय्यद ताहिर अली, पार्षद सफीक हीरा, पार्षद मोहम्मद कलीम, अयाज राईन, पप्पू वसीम, पूर्व पार्षद राजू लाईक, पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी, शमीम गुडडू, रिजवान अली कोटी, अमीन कुरैशी, जानी खान, मजहर उस्मानी, अशरफ मंसूरी, मोहम्मद अलतमश, मो. आसिफ, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद अतीक, मोहम्मद सद्दाम अंसारी आदि मौजूद थे.