जबलपुर: जमाअते इस्लामी महिला शाखा की नैतिकता ही स्वतंत्रता का आधार मुहिम का आगाज

जमात ए इस्लामी हिंद, जबलपुर की महिला शाखा द्वारा नैतिकता ही स्वतंत्रता का आधार मुहिम का लांचिंग प्रोग्राम मंगलवार को अंसारी बारातघर, गोहलपुर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जमात ए इस्लामी हिंद भोपाल से तसरीफ लाए माविन अमीर ए हलका मोहतरम इम्तियाज साहब ने इफ्तेताही कालेमात पेश किए। मुशर्रात जहां ने दर्से कुरआन में सुरह नूर का मुताला कराते हुए बताया कि अल्लाह ताला ने मर्द और औरत के हुदूद को वाजेह किया है।
मुहिम का तार्रुफ मोहतरमा शकीला बेगम ने पेश किया। मरकजी उनवान पर मोहतरमा तैयबा अम्बर साहिबा ने रौशनी डाली ।

मोहतरमा तलत ख़ानम फलाही, नाजिमा, हल्का ए खवातीन, जमात ए इस्लामी हिंद ने कहा कि नैतिकता ही असल में स्वतन्त्रता है और यही नैतिकता का आधार भी है। दुनिया में महिलाओं को आज़ादी के नाम पर शोषण किया जाता है। समाज में फैली अन्य खराबियों की तरफ़ भी उन्होने ध्यान दिलाया इन बुराइयों से बचने के लिए अपने अंदर नैतिकता को बढ़ावा और समाज में हया और पाकीजगी को आम करने के लिये कोशिश करने की शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं छात्राऐं शामिल रहीं। प्रोग्राम के आखिर में धन्यवाद और दुआ मोहतरमा महमूदा साहिबा ने की। कार्यक्रम नाजिमा ए शहर, जमात ए इस्लामी हिंद जबलपुर नाजिया बानो साहिबा की निगरानी में हुआ।