जबलपुर – मार्कशीट निकलवाने के नाम पर 1500 रुपये रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा

जबलपुर- रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है. यहां एक छात्र से मार्कशीट निकवाले के नाम पर 15 हजार रुपये रिश्वत लेते एक कर्मचारी नेता को लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
आरोपित शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का उपाध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा विश्वविद्यालय में चौकीदार के पद पर है। वह परीक्षा विभाग में कार्य करवाने के लिए छात्र से रिश्वत मांगी थी।
विद्यार्थी ने इस संबंध में लोकायुक्त को शिकायत की थी। गुरुवार को लोकायुक्त की टीम छात्र के माध्यम से पैंसा लिया उसी वक्त लोकायुक्त टीम ने कर्मी को पकड़ लिया। पुलिस की कार्रवाई को कुछ कर्मचारियों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।
टीम ने तत्काल मौके से आरोपित और पीड़ित को साथ लेकर सर्किट हाउस क्रमांक दो आ गई जहां पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।