Advertisement
Dunia

हिजबुल्लाह ने इजरायल में रातभर बरसाए आग के गोले, ईरानी रॉकेट भी दागे

तेल अवीव । इजरायली हमलों के कुछ घंटे भर बाद हिजबुल्लाह की तरफ से तीखा जवाबी हमला किया गया है। इजरायली हमले में चार लेबनानी सुरक्षा कर्मचारियों की मौत हो गई थी। लेबनान से बरसाए गए रॉकेट रविवार तड़के तक इजरायल पर बरसते रहे।

हिजबुल्लाह ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने रविवार तड़के दुश्मन के हमलों के जवाब में रॉकेटों से बमबारी की है। जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात लगभग 1 बजे, किर्यत शमोना, कफर गिलादी, मिस्गाव अम, मार्गालिओट और मनारा में सायरन का पहला दौर बजा। दूसरा सायरन उसी क्षेत्र में तड़के 2:30 बजे चलाया गया। वीडियो में हमले का खौफनाक मंजर देखा जा सकता है।

विज्ञापन

लेबनान के संगठन हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल में दर्जनों ईरानी रॉकेट से हमला किया। यह हमला शनिवार को इजरायल के लेबनान पर किए हवाई हमले के जवाब में किया गया।

इज़रायली मीडिया के अनुसार हिजबुल्लाह द्वारा दागे गए रॉकेट में से एक किरयात शमोना में एक इमारत से टकराया, दूसरा फुटपाथ पर जा गिरा। जबकि अन्य रॉकेट को रोक लिया गया और कुछ रॉकेट बस्तियों से दूर जंगलों में गिरे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हिजबुल्लाह के हमले में फिलहाल किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।

हालांकि, इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है और एक खड़ी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के दक्षिण में इजरायली हमले में तीन नागरिक सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई थी। इस हमले के जवाब में कुछ घंटों बाद ही हिजबुल्लाह ने रविवार तड़के उत्तरी इज़रायल में एक शहर को निशाना बनाकर जवाबी रॉकेट हमला किया।

विज्ञापन

फिलिस्तीनी समूह हमास के 7 अक्टूबर को इज़रायल पर हमले के बाद से गाजा पट्टी में युद्ध शुरू होने के बाद से ईरान समर्थित हिजबुल्लाह हमास के समर्थन में इजरायली बलों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।

हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने रविवार तड़के दुश्मन के हमलों के जवाब में किर्यत शमोना पर फलक रॉकेटों से बमबारी की। ये हमले लेबनानी गांव फ्रौन में हमारे आपातकालीन कर्मचारियों की शहादत के जवाब में किए गए हैं।

Back to top button

You cannot copy content of this page