उमराह मुबारक: जबलपुर रेलवे स्टेशन से मक्का रवाना हुआ जायरीन का काफिला

जबलपुर शहर से जायरीन का जत्था पाक सफर उमराह के लिये रवाना हुआ. जिन्हें विदाई देने के लिये बड़ी संख्या में अजीज और रिश्तेदार रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां मुल्क और मिल्लत के लिये दुआ की दरख्वास्त के साथ जायरीन को विदाई दी गई.
हाजी ज़मीर रज़वी ने बताया कि ज़ायरीन गरीब रथ एक्सप्रेस से मुम्बई जाएंगे. जहां से बुधवार को जेद्दाह की फ्लाइट पर सवार होंगे. मक्का – मदीना शरीफ पहुंचकर अमन चैन की दुआ मांगेंगे.
यह हुये रवाना
जबलपुर से उमराह के लिये जाने वाले काफिले में हाजी ज़ैनुल ( मंडला ) ,मारूफ हन्फी ( कटनी ) , युसूफ मंसूरी , अर्सलान हयात खान , वसीम खान , मोहम्मद आमीन , जावेद खान , इम्तियाज खान , शाहरुख , सद्दाम हुसैन , रियाज़ उल खान ( मुंबई ) , मोहम्मद सलीम , शैख कुर्बान , मेहरबान बैग ( सिहोरा ) , मोहम्मद साबिर ( पछमढ़ी ) आरिफ अली , वसीम खान ( पन्ना ) , बाबा खान , ज़ाकिर खान , नासिर खान , अयान खान , शाहरुख खान , अब्दुल कलाम ( मंडला ) वा अन्य शामिल हैं.
ज़ायरीनो का इस्तकबाल करने के लिए स्टेशन पहुंचे लोगों में मुफ्ती सय्यद अब्दुर रहमान , मौलाना माहताब आलम , मुफ्ती फैज़ान रज़ा , हाफिज़ सद्दाम रज़ा , यासीन भाई ( RAC ) , इसराइल भाई , बाबर भाई , अनीस भाई, रिज़वान मिर्ज़ा, गुड्डू भाई ( सिहोरा ) , हाजी गनी ( मंडला ) , सादिक राजा भाई ( पंचमढ़ी ), शाहिद अली ( पन्ना ) , शेरू राईन ,अब्दुल शकील , रऊफ रज़वी , समीर रज़वी , मसूद गुड्डू नबी , मुनाम नौशे , राशिद रज़ा , शाहिद ज़ैद , आलम , शोएब , शहज़ाद भाई , मुबीन भाई , जुल्फिकार भाई ,आरिफ हुसैन , रानू भाई , हमज़ा , राहिम , मोहम्मद हसनैन रज़ा , मास्टर अली हसन , मास्टर मुशाहिद खान शामिल थे.