वक्फ बिल के खिलाफ ‘इंदौर’ में एमआईएम का अभियान

आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन की इंदौर इकाई के जेरे अहतिमाम इंदौर के मुस्लिम इलाकों मेंआवाम को वक्फ बिल 2024 के लिये जागरुक करने अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें लोगों के घर घर जाकर उन्हें वक्फ बिल 2024 के नुकसान बताए रहे हैं. इस बिल को रुकवाने के लिये वो क्या कर सकते हैं, इसकी जानकारी दी जा रही है.
मजलिस नेता असलम खान ने बताया कि वक्फ बिल पर जेपीसी का गठन किया गया है. जेपीसी ने आम लोगों से राय मांगी है. ईमेल के जरिये आवाम बिल पर अपनी राय जेपीसी तक भेज सकती है. इसी के लिये हमारी टीम इंदौर के मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में घर घर जा रही है. हम यहां लोगों को बिल से होने वाले नुकसान बता रहे हैं. साथ बार कोड स्कैन कराकर उनसे ईमेल करा रहे हैं. हमारा यह अभियान 13 तारीख तक जारी रहेगा.
इस अभियान को कामयाब बाने में शेख शहजाद,आरिफ पटेल, फारूख शेख आमिर खान आदि का विशेष योगदान है.
