रानीताल ईदगाह में अफतार, नूरानी मस्जिद में शबीने का आगाज

जबलपुर। रमजान का आखरी अशरा जारी है। लोग इबादत में मशगूल हैं, साथ ही ईद की तैयारी भी जारी है। अफ्तार का अहिताम भी किया जा रहा है। जिसमें संस्कारधानी की अमन एकता भाईचारे का नजारा, दिख रहा है।
रमजानुल मुबारक के 22 वे रोजे पर अफ्तार का अहतिमाम रानीताल बड़ी ईदगाह में किया गया। जहां सैंकड़ों की तदाद में आमजन उपस्थिति रहे। अफ्तार का अहतिमाम सिंकदर बबलू राईन परिवार द्वारा किया गया। सभी मेहमानों का इस्तकबाल आयोजक अशरफ राईन, पप्पू राईन ने किया।
अफ्तार में मुख्य रूप से विधायक लखन घंघोरिया, पूर्व विधायक विनय सक्सेना, कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, कांग्रेस नेता अशरफ मंसूरी, कांग्रेस नेता गुड्डू नबी उस्मानी, पार्षद अमरीश मिश्रा, पार्षद अयोध्या तिवारी, पार्षद गुलाम हुसैन, कमलजीत सिंह, आबिद मंसूरी, ताहिर खान सहित समाजसेवी एवं सम्मानीय शहरवासी उपस्थित रहे।

अशरफ राईन ने बताया, अफतार के बाद नमाज अदा की गई, जिसके बाद सामुहिक दुआ का अहतिमाम हुआ। जिसमें मुल्क और मिल्लत की खुशहाली की दुआ मांगी गई।
आगा चौक मे अफ्तार..

हज़रत अली की यौमे शहादत के मौके पर आगा चौक स्तिथ हज़रत आगा मोहम्मद साहब की दरगाह मे विशाल अफ्तार ए आम का एहतेमाम किया गया । बाद नमाज असर मौला ए कायनात हज़रत अली रदि. की न्याज पेश की गई । मगरिब के वक़्त अफ्तार ए आम मे सैकड़ो की तादाद में लोगों ने शिरकत की और सामूहिक अफ्तार किया। अफ्तारोपरान्त मगरिब की नमाज अदा की गई और देश और शहर की तरक़्क़ी के लिए दुआएं मांगी गई। दरगाह शरीफ के मुतवल्ली सैय्यद लियाकत अली, सेकेट्री रफीक खान , साबिर अली ने रोजा अफ्तार शिरकत किए तमाम रोजेदारों का शुक्रिया अदा किया।
अफ्तार ए आम का सिलसिला जारी
इसी कड़ी मे छावनी क्षेत्र सदर मे गली नंबर 13 मे अफ्तार ए का एहतेमाम किया गया । अफ्तार मे सदर जामा मस्जिद के पूर्व अध्य्क्ष अकबर खान,अश्फाक़ क़ुरेशी, लाल सिराज क़ुरेशी , हारून मामू, हलीम भारती, तबरेज क़ुरेशी,अख्तर मामू,साजिद क़ुरेशी,कासिम क़ुरेशी, बरकात अली गफ्फार भाई सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए।
शबीना आज से ……..
नूरानी मस्जिद ठक्कर ग्राम में विशेष नमाज तरावीह का ३ दिनी सबीना का आयोजन आज 2 अप्रैल से हो रहा है। जो 3 व 4 अप्रैल तक जारी रहेगी। शबीना का अहतिमाम मौलाना कारी हाफिज मुहर्रम अली कादरी भदोही उप्र की अध्यक्षता में किया गया हैं। जिसमें मु़फ्ती नईम अख्तर कादरी मिस्बाही सम्पूर्ण कुरान 3 दिन में पडेंगे। सबीना की निगरानी हाफिज सर्वश्री अकबर अली, मुनीर आलम, सादिक रज़ा करेंगे। नूरानी मस्जिद कमेटी ठक्कर ग्राम ने सभी से सबीना पढ़ने की अपील की है।