जबलपुर के मझगवा में ‘हाईवा ने ऑटो को रौंदा’, मचा हाहाकार

जबलपुर के मझगवां थाना क्षेत्र के लुंजा लुंजी गांव के पास बुधवार शाम एक गंभीर सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। घटना के समय एक तेज रफ्तार हाईवा ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिसके बाद हाईवा पलट गया।
घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को सिहोरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।

घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक संतोष बरकड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्य कांत शर्मा, और एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारुल शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने में सहायता की, जबकि शवों का पंचनामा किया गया और पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के लिए दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। इसके अलावा, सड़क दुर्घटना निधि से 15,000 रुपये और विधायक संतोष बरकड़े द्वारा 5,000 रुपये की तत्काल सहायता प्रदान की जाएगी। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि यदि मृतक योजना के हितग्राही थे, तो परिजनों को चार लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।
सिहोरा एसडीओपी सुश्री पारुल शर्मा ने बताया कि हादसा लगभग 4 बजे हुआ, जब हाईवा (क्रमांक एमपी 53 एचए 1986) तेजी से ऑटो में टकराया। समाचार लिखे जाने तक घायलों और मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। प्रशासनिक अधिकारी घायलों को समुचित इलाज दिलाने के लिए अस्पताल में मौजूद रहे।