Advertisement
National

(जबलपुर ) सड़कों को जल्द से जल्द मरम्मत कराने अधिकारियों को निर्देश

जबलपुर। नवरात्रि पर्व पर सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहे और सड़कें आवागमन के लिए सुगम हो इसके लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सड़कों की गुणवत्ता को चेक करने तथा बारिश हुई क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने के लिए इंजीनियरों के साथ खुद सड़क पर उतरीं और ताबड़तोड़ 7 संभागों की सड़कों का लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये गए।

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने कहा कि उनके द्वारा संभाग क्रमांक 1, 2, 4, 6, 8, 13, एवं 14 के अंतर्गत आने वाले सभी मुख्य मार्गो एवं जुलूस मार्गो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोककर्म विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर हाल में नवरात्रि पर्व के पूर्व बारिश से हुई क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराई जाए। उन्होंने बताया कि जिन मार्गो पर सुगम यातायात को ध्यान में रखते हुए पेंचवर्क के कार्य कराये जाना है उन सभी मार्गो पर पेंचवर्क के कार्य अविलंब कराएॅं और जहॉं नए सिरे से गारंटी वाली सड़कों के निर्माण कराये जाना है उन सड़कों का नए सिरे से निर्माण कार्य कराया जाये, ताकि नवरात्रि पर्व के समय आम नागरिकों एवं श्रद्धालुओं को आवागमन करने में कोई असुविधा न हो। निरीक्षण के मौके पर अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र मिश्रा, सहायक यंत्री वीरेन्द्र पाण्डे, आशीष पाठकर तथा संबंधित सभी संभागों के उपयंत्री आदि उपस्थित रहे।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page