National

जबलपुर में कांग्रेस का बड़ा आंदोलन: निगम का घेराव 24 सितंबर को

कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम की निष्क्रियता के खिलाफ एक जन आक्रोश सभा का आयोजन किया है। 24 सितंबर को जबलपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में यह आंदोलन किया जाएगा।

यह जानकारी रविवार को यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुये सौरभ शर्मा ने पत्रकारों को दी. इस अवसर पर विधायक लखन घनघोरिया, नेता प्रतिपक्ष अमरीष मिश्रा, जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. नीलेश जैन, दिनेश यादव, गुड्डू नबी उस्मानी, अख्तर अंसारी, प्रवेन्द्र सिंह चौहान आदि उपस्थित थे.

पत्रकारों से चर्चा करते हुये श्री शर्मा ने बताया कि आंदोलन की तैयारियों को लेकर पिछले एक पखवाड़े से हर विधानसभा क्षेत्र की एक बड़ी बैठक हुई. जिसके बाद ब्लाक स्तर पर बैठकें आयोजित की गईं. इन बैठकों मे प्रभावी प्रदर्शन के लिये चर्चाएं की गईं. उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायकों पूर्व विधायकों के नेतृत्व में सिविक सेंटर स्थित पार्क में एकत्रित होंगे. यहां जनआक्रोश सभा को वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे, उसके बाद यहां से सभी लोग नगर निगम मुख्यालय का घेराव करने जाएंगे.

Advertisement

सफाई और स्वास्थ्य संकट

नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है, जबकि नगर निगम की स्वच्छता मुहिम सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह गई है। स्थानीय निवासी अनाप-शनाप टैक्स वसूलने और बिजली कंपनियों द्वारा लूट के शिकार हो रहे हैं। स्मार्ट मीटर के नाम पर भी लोगों को धोखा दिया जा रहा है।

श्री शर्मा ने बताया मंगलवार दोपहर 12 बजे सिविक सेंटर में जन आक्रोश सभा होगी. सभी के बाद नगर निगम मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। सौरभ शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ नेता सभा में जनता को संबोधित करेंगे और फिर मुख्यालय की ओर बढ़ेंगे।

नागरिकों की अपील

सौरभ शर्मा ने कहा कि जबलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया गया था, लेकिन स्थिति बदतर होती जा रही है। हर नागरिक से अपील की गई है कि वे 24 सितंबर को इस आंदोलन में शामिल हों, ताकि नगर निगम की ज़िम्मेदारी तय की जा सके।

Back to top button

You cannot copy content of this page