सडक हादसा : जबलपुर आ रही बस ट्रैक्टर से टकराई, 20 घायल, 2 गंभीर

गत रात को दमोह से जबलपुर आ रही लोक सेवा सर्विस की बस बेलखाडू पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम झगरा के पास ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 20 से अधिक यात्री और ट्रैक्टर चालक घायल हो गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही बेलखाडू पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। सूचना के अनुसार, करीब 9 घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, बस के अंदर खून फैला हुआ था, जिससे यह अनुमान लगाया गया कि बहुत से यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है, और पुलिस ने बस को जब्त कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बाकी यात्री, जो सुरक्षित थे, उन्हें दूसरी बस के माध्यम से जबलपुर भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस के पहुंचने से पहले कुछ घायल यात्रियों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया था।
बेलखाडू चौकी प्रभारी राजेश धुर्वे ने बताया कि रात करीब 10 बजे लोक सेवा बस (क्र. नंबर MP 20 ZG 7411) दमोह से जबलपुर आ रही थी। बस में 22 से 25 यात्री सवार थे। जैसे ही बस ग्राम झगरा के पास पहुंची, सामने से एक ट्रैक्टर जिसमें मक्का का कचरा लदा हुआ था, परियट की ओर जा रहा था। बस चालक ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर सड़क के किनारे खेत में घुस गया।
हादसे में ट्रैक्टर चालक को गंभीर चोट आई, जिसे तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया गया। पुलिस के मुताबिक, ट्रैक्टर परियट निवासी राम नंदन ठाकुर का था और उसे छोटू नामक ड्राइवर चला रहा था।
घायलों को 108 एम्बुलेंस और अन्य वाहनों के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। हादसे के कारण जबलपुर-दमोह मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे जेसीबी की मदद से clearing किया गया।
अब पुलिस सभी घायल यात्रियों का पता लगाने में जुटी है और फरार बस चालक की तलाश भी जारी है।