Advertisement
Advertisement
Jabalpur

(जबलपुर) अंसारी समाज के चुनाव का एलान, 27 अक्टूबर को चुना जायेगा नया सरदार

समाजी निज़ाम के मामले में जबलपुर के सबसे मुम्ताज समाज में शुमार अंसारी समाज की मर्कजी पंचायत के चुनाव का ऐलान हो गया है. यह चुनाव 27 अक्टूबर 2024 को होगा, जिसमें नये सत्र (2024-27) के लिये नए सद्र (अध्यक्ष) सहित पांच अहम पदों के लिए वोट डाले जाएंगे।

वोटिंग शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक अंसारी भवन में होगी. इसके बाद काउंटिंग शुरू होगी, जिसके नतीजों को ऐलान उसी रात कर दिया जाएगा। चुनाव की पूरी प्रक्रिया अंसार समाज की इलेक्शन कमेटी की जेरे निगरानी होगी।

विज्ञापन

चुनाव के लिए बनाई गई इलेक्शन कमेटी में चीफ इलेक्शन आफिसर जमील अहमद होंगे, वहीं नायब इलेक्शन आफिसर हाजी शेख निज़ामी को बनाया गया है। इलेक्शन कमेटी में सरदार मुस्ताक अहमद, यार मोहम्मद अंसारी, गुलाम मुस्तफा अंसारी, हन्ना फारूक, मोईन अख्तर बाबा, अयाज अहमद बाबू, डॉ. शकील अहमद अंसारी, शाबान मास्टर, जैनुलआबदीन, और अकील अहमद सदस्य होंगे। वहीं चुनाव से जुड़ी सारी गतिविधियां बहोरा बाग स्थित हनफिया मस्जिद के पास रज़्ज़ाक मार्केट में बनाए गए चुनाव ऑफिस से संचालित की जाएंगी।

इलेक्शन आफिसर जमील अहमद साहब ने बताया कि मोमिन अंसार समाजी वेलफेयर मर्कजी पंचायत (सातों की कमेटी) के नये जिम्मेदारों के चयन के लिए यह चुनाव 27 अक्टूबर को होने वाला है। इसमें सद्र , नायब सद्र, सेक्रेटरी, नायब सेक्रेट्री और खजांची के पदों के लिए चुनाव होगा। मतदान के बाद रात 11 बजे से काउंटिंग शुरु हो जाएगी. जिसके बाद नतीजे घोषित कर दिये जाएंगे. जो अगले तीन साल (2024-27) तक अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।

चुनाव की प्रक्रिया के बारे इलेक्शन कमेटी के नायब सदर हाजी शेख निज़ामी साहब ने बताया 10 और 11 अक्टूबर को बहोबाग में बनाए गए चुनाव कार्यालय में वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई गई. समाजजनो के देखने और दावे आपत्ति के बाद फायनल मतदाता सूची 12 अक्टूबर को जारी की गई.

विज्ञापन

इलेक्शन कमेटी के सदस्य सरदार मुस्ताक अहमद ने बताया, आज 16 अक्टूबर की रात 11 बजे तक फॉर्म जमा किए जा सकेंगे। नाम वापसी की अंतिम तारीख़ 18 अक्टूबर है, और 19 अक्टूबर को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। उसी दिन चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए जाएंगे।

इलेक्शन कमेटी के सदस्य यार मोहम्मद अंसारी साहब ने बताया 27 अक्टूबर को डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड स्थित अंसारी भवन में मतदान होगा, जो शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। इसके बाद रात 11 बजे से काउंटिंग शुरू होगी, और उसी रात नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

चुनाव कमेटी ने अपनी अपील में सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान शांति बनाए रखें और कमेटी के साथ पूर्ण सहयोग करें। इसके साथ ही, कमेटी ने चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद किसी भी तरह की आतिशबाजी या नारों से परहेज़ करने की भी गुजारिश की है, ताकि समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे।

Back to top button

You cannot copy content of this page