Advertisement
Advertisement
National

पप्पू यादव ने मुंबई में जीशान सिद्दीकी से की मुलाकात, लॉरेंस बिश्नोई को बताया “दो टके का क्रिमिनल”

मुंबई ( Pappu Yadav Zishan Siddiqui Meeting ) – बाहुबली नेता और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार रात मुंबई में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की। यादव ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को “दो टके का क्रिमिनल” बताते हुए कहा कि यदि कानून अनुमति दे, तो वह 24 घंटे में लॉरेंस का नेटवर्क समाप्त कर देंगे।

यह मुलाकात बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद हुई, जिन्हें कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 12 अक्टूबर को मुंबई में मारा था। पप्पू यादव ने इस हत्या के संदर्भ में बिश्नोई को निंदनीय बताया और कहा कि वह इस मामले में न्याय दिलाने के लिए जीशान के परिवार के साथ हैं।

विज्ञापन

यादव ने आधी रात के बाद जीशान के साथ मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “बिहार के मरहूम बेटे बाबा सिद्दीकी साहब के सुपुत्र जीशान से मिला। मैं हर परिस्थिति में उनके परिवार के साथ हूं। बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले, उनके हत्यारों और साजिशकर्ताओं का खात्मा हो। कानून संविधान से ऊपर कोई नहीं।”

पिछले दिनों, पप्पू यादव ने बिहार की बाढ़ पर एक संवाददाता सम्मेलन में लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सवालों पर टिप्पणी करने से इनकार किया था। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर बात नहीं करेंगे, लेकिन मुंबई जाकर सबको उनकी औकात बता देंगे।

बाबा सिद्दीकी, जो गोपालगंज के रहने वाले थे, तीन बार विधायक और एक बार मंत्री रह चुके हैं। उनके दादा घड़ीसाज थे, जो बिहार छोड़कर मुंबई में बस गए थे। जीशान सिद्दीकी, जो बांद्रा ईस्ट से विधायक हैं, ने हाल ही में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि “धोखा तो आपने दिया।”

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page