कटनी में नवजात को झाड़ियों में फेंका, शहडोल में नदी में बच्चे का शव, सतना में तीन माह के मासूम की हत्या

जबलपुर: कटनी और शहडोल में नवजात बच्चों से जुड़ी दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। एक ओर कटनी में एक तीन माह के बच्चे को सड़क किनारे झाड़ियों में पाया गया, वहीं दूसरी ओर शहडोल के बुढार में एक नवजात का शव सोन नदी में उतरता मिला। पुलिस ने इन घटनाओं की जांच शुरू कर दी है, जबकि सतना में एक तीन माह के मासूम की हत्या का सनसनीखेज खुलासा भी हुआ है।
कटनी: बायपास मार्ग पर पाया गया तीन माह का बच्चा
कटनी के रीठी थाना क्षेत्र के बायपास मार्ग पर रविवार सुबह कुछ लोग मार्निंग वाक पर निकले थे, तभी उन्हें झाड़ियों से एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जब वे पास गए तो देखा कि एक तीन माह का बच्चा कंबल में लिपटा हुआ सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ था। सुमेर पटेल, राजेश राय और धर्मेन्द्र बर्मन नामक युवकों ने यह दृश्य देखा और मामले की जानकारी रीठी सरपंच हनीफ खान को दी। सरपंच और युवकों ने आसपास के इलाके में बच्चे के परिवार को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसकी उम्र लगभग तीन माह बताई। प्राथमिक इलाज के बाद बच्चे को जिला अस्पताल रेफर किया गया, और बाद में उसे किलकारी शिशुगृह भेज दिया गया।
रीठी थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में हाल में हुए प्रसवों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बच्चे को किसी ने जानबूझकर यहां फेंका था या उसे कहीं और से लाकर छोड़ा गया था।
शहडोल: सोन नदी में उतराता नवजात शव
शहडोल जिले के बुढार के जरवाही सोन नदी पुल के नीचे एक नवजात का शव पाया गया। नदी में नहाने गए ग्रामीणों ने देखा कि एक नवजात का शव पानी में उतरता हुआ आ रहा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और कब्जे में लिया।
थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि नवजात की उम्र लगभग तीन दिन थी, लेकिन मृत्यु के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।
सतना: तीन माह के बच्चे की हत्या का खुलासा
सतना जिले के जीआरपी चौकी पुलिस ने एक दिल दहला देने वाली हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि प्रिंस पाण्डेय नामक युवक के तीन माह के बेटे शिवा को 7 नवंबर को अगवा कर लिया गया था।
पुलिस जांच में पता चला कि बच्चे की हत्या का कारण प्रिंस पाण्डेय के साथ आरोपी वीरेंद्र भाकर चौधरी के पुराने झगड़े से जुड़ा हुआ था। वीरेंद्र ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि करीब 15-20 दिन पहले प्रिंस से उसकी मारपीट हुई थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने सोते हुए बच्चे को अगवा किया और फिर उसे पटक-पटक कर मार डाला।
हत्यारे की पहचान स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरों के जरिए की गई। जांच में आरोपी की पहचान वीरेंद्र भाकर चौधरी के रूप में हुई, जिसने हत्या की पूरी कहानी पुलिस को बताई।
पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी
कटनी और शहडोल में हुई घटनाओं के बाद पुलिस सक्रिय रूप से जांच कर रही है। कटनी पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित किया और शिशु गृह भेजा, वहीं शहडोल पुलिस नवजात के शव की पहचान और मृत्यु के कारणों का पता लगाने में जुटी है। सतना में हुई जघन्य हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच कर रही है।