JabalpurNationalNews

‘अम्बेडकर चौक से रद्दी चौकी तक फ्लाईओव्हर’ निर्माण के लिये ‘आर पार की लड़ाई की तैयारी’, 7 दिसम्बर से आंदोलन का आगाज

… अम्बेडकर चौक से अब्दुल हमीद चौक (रद्दी चौकी) के बीच वर्षों से रुका हुआ फ्लाईओवर निर्माण अब फिर से विवादों में है। पूर्व केबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक लखन घनघोरिया ने फ्लाईओवर निर्माण को लेकर अब सदन से सड़क तक खुली लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है। बुधवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान श्री घनघोरिया ने आरोप लगाया कि फ्लाईओवर निर्माण जानबूझकर अटकाया गया और उसे तकनीकी समस्याओं में फंसाने की साजिश रची गई है। उन्होंने शासन और विभागीय अधिकारियों पर इस मामले में लापरवाही का आरोप भी लगाया।

इसके साथ ही, श्री घनघोरिया ने 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे अम्बेडकर चौक से रद्दी चौकी तक पदयात्रा निकालने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह फ्लाईओवर लाखों लोगों के लिए बेहद जरूरी है, और यह फ्लाईओवर किसी भी हाल में बनेगा।

विज्ञापन

पूर्व विधानसभा के विधायक लखन घनघोरिया ने बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा, .. रद्दी चौकी जाम है, घमापुर जाम है, अम्बेडकर चौक जाम है, शहर के सबसे बड़े कब्रस्तान मंडी मदार टेकरी में जाम है, शहर का सबसे बड़ा शमसान करियापाथर में जाम है। आर्डिनेंस फैक्ट्री जाने वाले कर्मचारी परेशान हैं। हाईकोर्ट जाने वाले वकील परेशान हैं। अम्बेडकर चौक से रद्दी चौकी तक के मार्ग और उसके सहायक मार्गों में कारोबार करने वालों के कारोबार ठप्प हो रहे हैं। मार्ग के दोनों ओर रहने वाले लाखों कर्मचारी परेशान हैं। लेकिन मध्य प्रदेश शासन अम्बेडकर चौक से रद्दी चौकी तक बनने वाले फ्लाईओवर, जो 2019 से पास है, उसे रुकवाने में लगी है। बार-बार सदन में आवाज उठाने के बाद जब सरकार उसे और रोक पाने में अक्षम हुई तो अब वह उसे तकनीकी पेंच में उलझा कर ठंडे बस्ते में डालने में लगी है। जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब पूर्व विधानसभा क्षेत्र की जनता सड़क पर आएगी।

Advertisement

पत्रकार वार्ता में नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा, मतीन अंसारी, अमरीश मिश्रा, पार्षद कलीम खान, पार्षद गुलाम हुसैन, राज्यसभा सांसद प्रतिनिध सैय्यद ताहिर अली, पूर्व पार्षद राजू लईक, कांग्रेस नेता गुड्डू नबी उस्मानी, इश्तियाक अंसारी, हामिद मंसूरी, आबिद मंसूरी, आजम खान, दिनेश यादव, रमाकांत रावत, सतीश तिवारी, सहित कांग्रेस पदाधिकारी, नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शुरु होगा आंदोलन…

श्री घनघोरिया ने कहा हमारी मांग है कि अम्बेडकर चौक से रद्दी चौकी तक फ्लाईओवर के पूर्व में पास प्रस्ताव पर अमल हो और फ्लाईओवर निर्माण तत्काल शुरू हो। पुरानी योजना को ही लागू किया जाए, अम्बेडकर चौक से रद्दी चौकी तक फ्लाईओवर बनाया जाए, जिसे एक तरफ अधारताल और दूसरी तरफ दमोहनाका चौक तक विस्तार दिया जाए, जिससे अधारताल सीधे गढ़ा से जुड़ जाएगा।

पूर्व विधानसभा के हक और पूरे जिले के लिए जरूरी फ्लाईओवर के लिए सड़क पर आंदोलन शुरू किया जा रहा है।

इस मांग को लेकर शनिवार दोपहर 12 बजे डॉ. अम्बेडकर चौक स्थित प्रतिमा से रद्दी चौकी तक पदयात्रा का आयोजन किया गया है।

यदि इसके बाद भी प्रदेश सरकार गंभीर नहीं हुई तो आगे जो होगा, उसकी जिम्मेदारी सीधे शासन-प्रशासन की होगी।

जानबूझकर अटकाया जा रहा…

पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि मेरे केबिनेट मंत्री रहते 11 दिसम्बर 2019 को अम्बेडकर चौक से अब्दुल हमीद चौक (रद्दी चौकी) तक फ्लाईओवर का प्रस्ताव पास कर दिया गया था। इस प्रस्ताव में कहीं कोई अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं थी। तकनीकी पेंचों से मुक्त यह प्रस्ताव शहर की बड़ी आबादी के लिए अमृत साबित होता। लेकिन इस प्रस्ताव को आज तक जानबूझकर अटका कर रखा गया है। मैंने विधानसभा में कई बार इस मुद्दे की तरफ ध्यान आकर्षित कराया है। लेकिन अब जब सरकार के पास इस फ्लाईओवर को बनाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा, तब मंत्री श्री राकेश सिंह ने अम्बेडकर चौक से रेलवे और हाईकोर्ट चौक तक बढ़ाने का निर्देश दे दिया।

अब उसे तकनीकी पेंच में फंसाने की साजिश…

श्री घनघोरिया ने कहा कि सामान्य बुद्धि वाला व्यक्ति भी यह जानता है कि हाईकोर्ट की ऐतिहासिक इमारत के ऊपर से फ्लाईओवर ले जाना, कोर्ट की गोपनीयता और हाईकोर्ट की ऐतिहासिक बिल्डिंग के लिए नुकसानदायक है। वहीं नीचे आने वाले डॉ. अम्बेडकर, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा भी संकट में आ जाएगी। फिर भी फ्लाईओवर को बढ़ाकर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए, जिससे साफ प्रतीत हो रहा है कि यह सब किसी भी तरीके से फ्लाईओवर को तकनीकी पेंच में फंसाने की साजिश है, जिसे पूर्व विधानसभा और शहर की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page