BhopalMadhya PradeshNews

राजधानी भोपाल मे तंदूर पर प्रतिबंध के आदेश, होटल रेस्टारेंट संचालको मे नाराजगी

अगर आप तंदूर खाने के शौकीन है लेकिन भोपाल मे रहते है तो ये खबर आपको थोड़ा परेशान कर सकती है। दरअसल खबर ये है की भोपाल मे तंदूर व भटटी पर पांबदी लगा दी गई है । खबर सामने आने के बाद जहां एक तरफ होटल व रेस्टोरेंट मालिको को आर्थिक चपत लगना तय है तो वही तंदूर के शौकीनो के लिए भी ये खबर परेशान करने वाली है। लेकिन जानते है की आखिर तंदूर पर पाबंदी की वजह क्या है और ये पांबदी क्यो लगाई गई है…..

भोपाल नगर निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने भोपाल मे तंदूर व भटटी पर बैन लगाने का आदेश जारी किया है। तंदूर पर पाबंदी की वजह का जिक्र करते हुए बताया गया है की बीते दिनो से राजधानी भोपाल की हवा काफी दूषित पाई जा रही है जानकारी के मुताबिक राजधानी मे खराब गुणवत्ता वाली हवा के लिए निगम प्रशासन ने तंदूर व भटटी को भी एक बड़ी वजह माना है यही कारण है की हवा की गुणवत्ता मे सुधार के उद्देश्य से ये प्रतिबंध लगाया गया है। तंदूर पर प्रतिबंध के जारी आदेश को लेकर होटल व रेस्टारेंट संचालको मे नाराजगी देखी जा रही है ।

Advertisement

आदेश का पालन ना करने वालो के खिलाफ होगी चालानी कार्यवाही….

तंदूर पर प्रतिबंध लगाने के आदेश के साथ साथ नगर निगम ने इसकी निगरानी के लिए एक टीम भी गठित कर दी है । ये टीम इस बात की निगरानी करेगी की जारी आदेश का पालन किया जा रहा है या नही साथ ही ये टीम आदेश का पालन नही करने वालो के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी करेगी। गठित टीम में एचओ वार्ड दरोगा व निगम के अधिकारियो को शामिल किया गया है।

ऐसा पहला मौका नही जब तंदूर पर लगा हो प्रतिबंध……

ऐसा पहली बार नही है जब इस प्रकार का कोई आदेश जारी किया गया हो जिसमे तंदूर पर बैन लगाया गया हो….. बताते चले की इसी प्रकार का एक आदेश जबलपुर मे भी जारी हुआ था जिसमें तंदूर पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी। हालंकि लोगो के विरोध के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था जिस वजह से आदेश का परिपालन नही हो पाया था और बाद मे आदेश को वापस ले लिया गया था।

अब देखना होगा की तंदूर पर लगा ये प्रतिबंध आखिर कब तक जारी रहता है। हालंकि इस आदेश के बाद तंदूर पर लगे बैन को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगो की मिली जुली प्रतिक्रियाए सामने आना शुरु हो चुकी है।

Shahbaz Rehmani

शहबाज़ रहमानी बाज़ मीडिया कॉर्पोरेशन प्रा. लि. के Founder और CEO हैं। यह एक तेज़ी से बढ़ती डिजिटल न्यूज़ कंपनी है जो मध्य भारत में पत्रकारिता को नया रूप दे रही है। उन्हें रिपोर्टिंग और संपादन का दस साल से ज़्यादा अनुभव है। वे पहले अग्निबाण अख़बार में संपादक रह चुके हैं और फिलहाल एक्सप्रेस मीडिया सर्विस (EMS) में न्यूज़ एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। शहबाज़ रहमानी डिजिटल पत्रकारिता में नई सोच और Innovationके लिए जाने जाते हैं। उनका मकसद है कि जबलपुर और आसपास की पत्रकारिता को सच्ची, भरोसेमंद और असरदार बनाकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया जाए। उनके… More »
Back to top button

You cannot copy content of this page